बासी आलू खाने से शरीर में क्या फर्क पड़ता है? न्यूट्रिशनिस्ट शिल्पा ने बताया

13 NOV 2025

Photo: AI-generated

खाने की चीजें अक्सर ज्यादा हो जाती है और लोग उन्हें बासी समझकर फेंक देते हैं. चाहे फिर वो आटा, रोटी, चावल, आलू या सब्जी ही क्यों ना हो.

Photo: AI-generated

अगर उबले आलू ज्यादा हो जाएं और उनको आप रातभर फ्रिज में छोड़कर अगले दिन इस्तेमाल कर लेते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आपको पता होना चाहिए कि बासी आलू खाने चाहिए या नहीं.

Photo: AI-generated

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो भी जान लें कि बासी उबले हुए आलू को दोबारा इस्तेमाल करने से हमारे शरीर में उसका क्या असर होता है.

Photo: AI-generated

न्यूट्रिशनिस्ट डॉक्टर शिल्पा अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उबला हुआ बासी आलू सेहत के लिए खाना सही है या नहीं. 

Photo: Instagram/@dr.shilpaarora

शिल्पा ने बताया, जब उबले आलू ठंडे हो जाते हैं, तो उनमें रिसिस्टेंट स्टार्च बन जाता है. यह स्टार्च डायजेस्ट नहीं होता,रिसिस्टेंट स्टार्च सामान्य स्टार्च से बिल्कुल अलग होता है.

Photo: Instagram/@dr.shilpaarora

एनसीबीआई पर मौजूद रिसर्च के अनुसार, यह आसानी से पचता नहीं है. इसी वजह से यह फाइबर की तरह काम करता है और सीधे आपके कोलन तक पहुंचकर वहां अच्छे बैक्टीरिया के लिए पोषण का सोर्स बन जाता है.

Photo: AI-generated

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो बासी आलू खा सकते हैं. इससे आपका पाचन सही रहेगा और मेटाबॉलिज्म भी बढ़ेगा.

Photo: AI-generated

पेट के अच्छे बैक्टीरिया को फीड करता है, जिससे कब्ज और डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं. रिसिस्टेंट स्टार्च और फाइबर मिलकर कोलेस्ट्रॉल लेवल को बैलेंस रखने में काम आते हैं.

Photo: AI-generated

बासी उबले आलू ज्यादातर लोगों के लिए सुरक्षित हैं, लेकिन डायबिटीज, पेट की गैस या किडनी की समस्या वाले लोगों को इसे सीमित मात्रा में ही लेना चाहिए. वरना ये उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.

Photo: AI-generated