सेरेना विलियम्स ने घटाया 14 Kg वजन...खुद बताया वेट लॉस का तरीका

28 Aug 2027

Credit: Instagram/SerenaWilliams

4 बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पूर्व टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपना काफी वजन कम किया है.

Credit: Instagram/SerenaWilliams

सेरेना विलियम्स ने खुलासा किया है कि उन्होंने करीब 14 किलो वजन कम किया है. हालांकि सेरेना ने ये भी खुलासा किया है कि उन्होंने वेट लॉस जीएलपी-1 दवा से किया है.

Credit: Instagram/SerenaWilliams

सेरेना ने बताया कि दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़ने के कारण उन्होंने इन दवाओं का इस्तेमाल किया था.  वजन घटाने के अलावा उन्होंने एनर्जी बढ़ाने, ज्वाइंट मजबूत करने, ब्लड शुगर को बेहतर करने और मेंटल क्लेयरटी को सुधारने पर जोर दिया.

Credit: Instagram/SerenaWilliams

सेरेना ने कहा, 'यह एक गलतफहमी है कि यह एक शॉर्टकट है. एक एथलीट और सब कुछ करने वाले व्यक्ति के तौर पर मैं अपना वजन कभी उस लेवल तक नहीं ला पाई थी जहां मुझे स्वस्थ रहने की ज़रूरत थी.'

Credit: Instagram/SerenaWilliams

जीएलपी-1 (ग्लूकागन-लाइक पेप्टाइड-1) वर्ग की दवाएं एक हार्मोन की नकल करती हैं जो ब्लड शुगर और भूख को कंट्रोल करने वाला होता है.

जीएलपी-1 दवाएं क्या हैं?

Credit: AI Generated

जल्दी पेट भरने, भूख कम करने और डाइजेशन धीमा करके, ये दवाएं कैलोरी की मात्रा कम करने और वजन घटाने में सहायक होती हैं.

Credit: AI Generated

जीएलपी-1 दवाएं सामान्य ब्रांड नाम ओजेम्पिक, वेगोवी और मौंजारो नामों से उपलब्ध हैं. लेकिन इंडिया में अभी सिर्फ वेगोवी और मौंजारो आधिकारिक रूप से लॉन्च हुई हैं.

Credit: AI Generated

विलियम्स ने कुछ समय पहले बताया था कि वह जेपबाउंड ले रही हैं जो कि टिर्जेपेटाइड नामक इंजेक्शन से ली जाने वाली दवा है.

Credit: Instagram/SerenaWilliams

जीएलपी-1 दवाएं प्रभावी होने के बावजूद, संभावित दुष्प्रभावों के साथ आती हैं. आम समस्याओं में मतली, उल्टी, कब्ज, पेट में तकलीफ और दुर्लभ मामलों में पैंक्रियाटिस या पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों में अन्य समस्याएं शामिल हैं.'

Credit: AI Generated

विशेषज्ञ इस बात पर जोर देते हैं कि GLP-1 दवाइयों का उपयोग हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के साथ सप्लीमेंट के तौर पर करना चाहिए ना कि उनकी जगह करना चाहिए.

Credit: AI Generated