31 Aug 2025
Photo: Sara Ali Khan/Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, लेकिन एक समय था जब उनका वजन 96 किलो तक पहुंच गया था.
Photo: Sara Ali Khan/Instagram
मोटापे की वजह से वह न सिर्फ परेशान रहती थीं, बल्कि हेल्थ इश्यूज से भी जूझ रही थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत, डाइट व डिसिप्लिन की मदद से अपना वजन घटाकर 51 किलो कर लिया.
Photo: Sara Ali Khan/Instagram
सारा का कहना है कि अगर किसी को वजन कम करना है तो सबसे पहले उन्हें अपनी डाइट पर ध्यान देना चाहिए.
Photo: Sara Ali Khan/Instagram
उनके अनुसार, डाइट का असर न सिर्फ आपकी फिटनेस पर पड़ता है बल्कि इसका असर आपके हार्मोनल बैलेंस पर भी पड़ता है. ऐसे में प्रॉपर डाइट लेना बेहद जरूरी है.
Photo: Sara Ali Khan/Instagram
सारा ने अपनी खुद की डाइट के बारे में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने जंक फूड, रिफाइंड शुगर और प्रोसेस्ड कार्ब्स से पूरी तरह से दूरी बना ली थी.
Photo: Sara Ali Khan/Instagram
वह 'नो शुगर, नो मिल्क, नो कार्ब्स' वाली स्ट्रिक्ट डाइट लेती थीं और एक्सरसाइज किया करती थीं.
Photo: Sara Ali Khan/Instagram
एक्सरसाइज में सारा कार्डियो वर्कआउट्स जैसे साइकिलिंग, रनिंग और पिलेट्स और इसके साथ ही स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और फंक्शनल एक्सरसाइज करती थीं.
Photo: Sara Ali Khan/Instagram
उनका वर्कआउट बोरिंग न हो इसके लिए वो कभी-कभी योग और डांस भी किया करती थीं.
Photo: Sara Ali Khan/Instagram
सारा अली खान का यह सफर बताता है कि सही डाइट, एक्सरसाइज और डिसिप्लिन में रहकर आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं बस इसके लिए खुद पर विश्वास होना जरूरी है.
Photo: Sara Ali Khan/Instagram