जिम और डाइट के बावजूद वजन नहीं हो रहा कम? रणबीर कपूर के ट्रेनर ने दिए 5 आसान टिप्स

03 Oct 2025

Photo: AI Generated

इन दिनों बहुत से लोग हैं जो अपनी फिटनेस मेंटेन रखने और वजन घटाने के लिए डाइटिंग करने से लेकर जिम में  एक्सरसाइज करते हुए खूब पसीना बहाते हैं. 

Photo: AI Generated

जहां इतना सब करने के बाद ज्यादातर लोग वेट लॉस करने में सफल होते हैं, वहीं बहुत से ऐसे भी हैं जिनका वजन नहीं घट पाता है. 

Photo: AI Generated

अगर आप भी जिम जाते हैं और सही डाइट फॉलो कर रहे हैं, लेकिन वजन कम नहीं हो रहा, तो परेशान ना हों आप अकेले नहीं हैं. 

Photo: AI Generated

रणबीर कपूर जैसे कई सेलिब्रिटी को ट्रेनिंग दे चुके फिटनेस ट्रेनर शिवोहम भट्ट ने ऐसे 5 कारण बताए, जिनकी वजह से लोग वजन नहीं घटा पाते हैं.

Photo: Pixabay

शिवोहाम कहते हैं, 'कई लोग सालों तक वही एक्सरसाइज करते रहते हैं और फिर सोचते हैं कि उनका वजन क्यों कम नहीं हो रहा. जो पहले काम करता था, अब जरूरी नहीं कि वही असर दिखाए. शरीर आदत डाल लेता है, इसलिए आपको समय-समय पर एक्सरसाइज बदलनी चाहिए.'

Photo: Pixabay

वेट बढ़ाएं: धीरे-धीरे वेट लिफ्टिंग के दौरान वजन बढ़ाएं. थोड़ी-थोड़ी बढ़ोतरी भी आपके शरीर को नया चैलेंज देती है और मसल्स की डेवलपमेंट में मदद करती है.

Photo: AI Generated

रेप्स और सेट बढ़ाएं: एक्स्ट्रा रेप्स या एक और सेट जोड़ें.  समय के साथ, कुल वर्कआउट का असर सिर्फ वजन से नहीं बल्कि रेप्स और सेट्स से भी होता है. हर हफ्ते अपने एक्सरसाइज में छोटे-छोटे बदलाव करते रहें.

Photo: AI Generated

स्पीड बदलें: अपने रेप्स को धीरे-धीरे करें या मसल्स पर स्ट्रेस का समय बढ़ाएं. धीमी स्पीड में हल्का वजन भी भारी वजन जितना असरदार हो सकता है.

Photo: AI Generated

अलग-अलग तरीकों से चुनौती दें: वजन उठाने और नीचे लाने का तरीका बदलें. मसल्स को अलग तरीके से चुनौती देने के लिए विराम या हाथों की पकड़ बदलें.

Photo: AI Generated

रेस्ट पीरियड्स और रेंज बदलें: सेट्स के बीच आराम का समय बदलें. कम आराम से वर्कआउट की इंटेनसिटी बढ़ती है, जबकि ज्यादा आराम से आप भारी वजन उठा सकते हैं.

Photo: AI Generated