29 Nov 2025
Photo:R. Madhavan/Instagram
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने वजन कम करने के लिए ना तो एक्सरसाइज की, ना सर्जरी, ना कोई सप्लीमेंट लिया. उन्होंने सिर्फ 21 दिनों तक खुद को फिट रखने के लिए सही और हेल्दी खाना खाया.
Photo:R. Madhavan/Instagram
हालांकि, इस दौरान उन्होंने एलर्जी टेस्ट करवाया, जिससे उन्हें पता चल गया था कि क्या चीजें उनके शरीर के लिए सही है. इससे उन्हें वजन कम करने में मदद मिली.
Photo:R. Madhavan/Instagram
इसके अलावा, उन्होंने इंटरमिटेंट फास्टिंग भी किया ताकि खाने का समय कंट्रोल में रहे. वे हर निवाले को अच्छी तरह चबा-चबाकर खाते थे, ताकि डाइजेशन बेहतर हो और शरीर को पूरा पोषण मिल सके.
Photo:R. Madhavan/Instagram
आर. माधवन हाइड्रेट रहने के लिए खूब पानी पीते थे, शाम 6:45 बजे आखिरी खाना खाते थे और 3 बजे के बाद कच्चा खाना छोड़कर केवल तजा पकाया हुआ खाना खाते थे.
Photo:R. Madhavan/Instagram
खुद को फिट रखने के लिए वे हमेशा एक्टिव रहते थे और मॉर्निंग वॉक किया करते थे. रात में जल्दी सोते थे और सोने से कम से कम डेढ़ घंटे पहले स्क्रीन का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर देते थे.
Photo: R. Madhavan/Instagram
आर माधवन की वेट लॉस जर्नी पर गट हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. पाल मणिकम का कहना है कि यह सच है कि हेल्दी और फिट रहने में आपकी डाइट का अहम रोल होता है. लेकिन वजन कम करने के साथ-साथ मसल्स भी बनाना है तो एक्सरसाइज भी जरूरी है.
Photo:R. Madhavan/Instagram
आर माधवन की जर्नी यह बताती है कि वजन घटाने के लिए हमेशा एक्सरसाइज, सर्जरी या सप्लीमेंट्स की जरूरत नहीं होती. सही समय पर सही खाना, एक्टिव लाइफस्टाइल और अच्छी नींद से भी वजन कम किया जा सकता है.
Photo:R. Madhavan/Instagram
इसके साथ ही खाने से होने वाली एलर्जी को इग्नोर नहीं करना चाहिए. एलर्जी शरीर में सूजन को बढ़ा सकती हैं. लगातार सूजन होने से वजन बढ़ने और मोटापे का खतरा रहता है, इसलिए यह भी वजन बढ़ने का एक कारण बन सकती है.
Photo:R. Madhavan/Instagram
तो अगर आप भी हेल्दी तरीके से वजन कम करना चाहते हैं तो आर माधवन का वेट लॉस का यह तरीका अपना सकते हैं. लेकिन अपनाने से पहले एक बार एक्सपर्ट से कंसल्ट जरूर कर लें.
Photo:R. Madhavan/Instagram