रात भर नहीं आती नींद? कद्दू के बीज के साथ खाएं ये ड्राई फ्रूट, तुरंत होगा फायदा!

26 AUG 2025

Photo: AI-generated

रातों को नींद न आना और दिमाग में कई विचारों के चलने से लोग परेशान रहते हैं, जिसकी वजह से वो थकान, चिड़चिड़ापन और खराब सेहत से परेशान रहते हैं.

Photo: AI-generated

क्या आप जानते हैं कि आपकी बेचैनी और नींद न आने का कारण मैग्नीशियम की कमी हो सकती है? यह एक ऐसा मिनरल है जो शरीर में मसल्स को शांत करने और दिमाग को आराम देने में मदद करता है.

Photo: AI-generated

जब हमारे शरीर में मैग्नीशियम की कमी होती है, तो मसल्स में ऐंठन और बेचैनी महसूस हो सकती है, जिससे नींद खराब हो जाती है. मगर लोग  रोजाना की मैग्नीशियम की जरूरत को पूरा नहीं करते हैं.

Photo: AI-generated

रिसर्च में बताया गया है कि डाइट में मैग्नीशियम लेने से नींद की क्वालिटी सुधरती है. स्लीप फाउंडेशन की स्टडी के अनुसार , हाई मैग्नीशियम खाने वाले लोगों को लंबी और गहरी नींद आती है और दिन में थकान कम होती है.

Photo: AI-generated

न्यूट्रिशनिस्ट्स के मुताबिक, मैग्नीशियम सप्लीमेंट्स लेने के बजाय, इसे नेचुरल तरीके से लेना सबसे अच्छा तरीका है. इसके लिए कद्दू के बीज के साथ खजूर से बेहतर कुछ नहीं है.

Photo: AI-generated

कद्दू के बीज मैग्नीशियम के चैंपियन कहलाते है, सिर्फ दो चम्मच कद्दू के बीजों में 120 मिलीग्राम मैग्नीशियम होता है. जो आपकी मसल्स को आराम देने के लिए काफी है.

Photo: AI-generated

खजूर को नेचर का मीठा तोहफा कहें तो गलत नहीं होगा. खजूर में पोटेशियम, विटामिन बी और अतिरिक्त मैग्नीशियम होता है

Photo: AI-generated

इसकी नेचुरल मिठास न केवल आपकी भूख शांत करती है, बल्कि ये आपके नर्वस सिस्टम को भी शांत रखने में मदद करती है.

Photo: AI-generated

आप चाहें तो दो खजूर में कद्दू के बीज का मक्खन भरकर खा सकते हैं, या फिर भुने हुए कद्दू के बीज को एक मुट्ठी खजूर के साथ खा सकते हैं. ये न केवल आपकी भूख मिटाएगा बल्कि आपको अच्छी नींद के लिए भी तैयार करेगा.  

Photo: AI-generated