ग्लूकोज बिस्किट दांतों के लिए सबसे खराब? प्रियंका चोपड़ा के डेंटिस्ट ने बताया क्यों

26 Sep 2025

Photo: AI-generated

मुंह से ही ज्यादा बीमारियां पैदा होती है और इसलिए अपने मुंह की देखभाल ज्यादा करनी चाहिए. खासकर दांतों को खास ख्याल रखना मुंह की हेल्थ के लिए अच्छा होता है.

Photo: AI-generated

आजकल अधिक ग्लूकोज बिस्किट ज्यादा खाते हैं और सोचते हैं कि वो हमारी सेहत को फायदा पहुंचाते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि ये आपके दांतों के लिए हेल्दी या नहीं.

Photo: AI-generated

आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि चॉकलेट खाने से दांत खराब हो जाते हैं, लेकिन ये ग्लूकोज बिस्किट दांतों के लिए चॉकलेट से भी ज्यादा हानिकारक है.

Photo: AI-generated

हाल ही में प्रिंयका चोपड़ा, शाहरुख खान और सुष्मिता सेन जैसे सेलिब्रेटी के डेंटिस्ट ने बताया है कि ग्लूकोज बिस्किट दांतों के लिए चॉकलेट से अधिक खतरनाक है.

Photo: AI-generated

डॉ. संदेश मायेकर  ने बताया कि ग्लूकोज बिस्किट में चिपचिपे होते हैं और ये दांतों पर चिपक जाते हैं और इनमें मौजूद शुगर भी दांतों पर लग जाता है.

Photo: AI-generated

दांतों पर चिपकने से बैक्टीरिया बनने लगते हैं जो एक एसिडिक मीडियम बनाते हैं और आखिर में दांतों में छेद कर देते हैं, जिसे कैविटी कहते हैं.

Photo: AI-generated

प्लस डेंटल क्लिनिक की डेंटिस्ट डॉ.होलिका देवीकर ने इससे सहमति जताते हुए कहा कि बिस्किट के दांतों पर चिपक जाने से बैक्टीरिया तुरंत एसिड और प्लाक बनाने लगते हैं जो हमारे इनेमल को नुकसान पहुंचाते हैं.

Photo: AI-generated

डॉ. देवीकर ने कहा कि चॉकलेट मुंह की लार से ज्यादातर जल्दी घुल जाती है और डार्क चॉकलेट में ऐसे कंपाउड होते हैं जो बैक्टीरिया को कम करने में मदद करते हैं.

Photo: AI-generated

आखिर में डॉ. देवीकर ने कहा कि बिस्किट की तुलना में डार्क चॉकलेट थोड़ा बेहतर ऑप्शन है.हालांकि इन दोनों को ही एक सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए.

Photo: AI-generated