24 Sep 2025
Photo: AI-generated
टोन्ड बॉडी से लेकर वेट लॉस के लिए प्रोटीन का इस्तेमाल लोग सबसे ज्यादा करते हैं. मार्केट में कई सारे प्रोटीन स्पलीमेंट्स मौजूद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा व्हे और प्लांट प्रोटीन की चर्चा है.
Photo: AI-generated
लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि प्लांट प्रोटीन और व्हे प्रोटीन में से कौन-सा बेहतर है. इन दोनों में किसे लेने से वजन कम होगा और किसे लेने से मसल्स मजबूत होंगी. चलिए जानते हैं कि व्हे और प्लांट प्रोटीन में से क्या बेहतर है.
Photo: AI-generated
प्लांट प्रोटीन दालों, मटर, सोया, हेम्प और सीड्स से बनता है, प्लांट प्रोटीन में कभी-कभी कुछ अमीनो एसिड कम होते हैं, लेकिन मिलाकर पूरा किया जा सकता है.
Photo: AI-generated
प्लांट प्रोटीन का डाइजेशन में थोड़ा धीरे होता है, लेकिन इससे पूरे दिन पेट भरा हुआ लगता है. लेकिन ये डेयरी फ्री, वेगन फ्रेंडली और गट हेल्थ के लिए बेहतर है.
Photo: AI-generated
व्हे प्रोटीन दूध से बनता है, इसमें वो सभी नौ अमीनो एसिड शामिल होते हैं, जिन्हें शरीर खुद नहीं बना सकता है.
Photo: AI-generated
प्लांट प्रोटीन का डाइजेशन थोड़ा धीरे होता है, लेकिन इससे पूरे दिन पेट भरा हुआ लगता है. लेकिन ये डेयरी फ्री, वेगन फ्रेंडली और गट हेल्थ के लिए बेहतर है.
Photo: AI-generated
व्हे प्रोटीन का डाइजेशन तेज है. वर्कआउट के बाद मसल्स रिकवरी के लिए इसे लेना सबसे ज्यादा फायदेमंद है. हालांकि लैक्टोज इंटॉलरेंस वाले लोगों को व्हे प्रोटीन से पेट में भारीपन लग सकता है.
Photo: AI-generated
मसल बिल्डिंग, रिकवरी और जल्दी रिजल्ट्स के लिए व्हे प्रोटीन बढ़िया है, खासकर बॉडीबिल्डर्स, एथलीटों के लिए ये सबसे बेस्ट है.
Photo: AI-generated
हल्का और लंबे समय तक हेल्दी रहने के लिए प्लांट प्रोटीन परफेक्ट है. प्लांट प्रोटीन लेने से भूख नहीं लगती है, जिससे वेट लॉस में फायदा होता है.
Photo: AI-generated