02 Dec 2025
Photo: AI generated/Instagram/@swaamiramdev
योग गुरु बाबा रामदेव अक्सर अपने वीडियो और कार्यक्रमों में घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खों के बारे में बताते रहते हैं. वे आयुर्वेदिक नुस्खों से कई गंभीर बीमारियों का इलाज बता चुके हैं.
Photo: Instagram/@swaamiramdev
इसी क्रम को बढ़ाते हुए उन्होंने हाल ही में पाइल्स (बवासीर), फिशर और फिस्टुला जैसी समस्याओं के लिए कुछ ट्रेडिशनल उपाय बताए, जिन्हें लोग गांवों में लंबे समय से इस्तेमाल करते आए हैं. उनकी मानें तो ये नुस्खे कई लोगों को आराम देते हैं, हालांकि किसी भी बीमारी में डॉक्टर की सलाह सबसे जरूरी होती है.
Photo: AI Generated
बाबा रामदेव ने सबसे पहले नागदोन नाम के पौधे का जिक्र किया. उनके अनुसार नागदोन उन जड़ी-बूटियों में से है जो भारत के ज्यादातर हिस्सों में आसानी से मिल जाती है.
Photo: Instagram/@swaamiramdev
उन्होंने बताया कि इस पौधे के पत्ते तोड़ने पर इनमें से दूध जैसा रस निकलता है. रामदेव के अनुसार रोजाना सुबह-शाम तीन पत्ते खाने से पाइल्स या बवासीर की समस्या में आराम मिल सकता है.
Photo: Instagram/@swaamiramdev
बाबा रामदेव एक और ट्रेडिसनल नुस्खे का जिक्र करते हुए कहा कि अगर एक कप ठंडे दूध में थोड़ा सा नींबू निचोड़कर पिया जाए, तो इससे भी पाइल्स में राहत मिल सकती है.
Photo: Instagram/@swaamiramdev
ये तरीका पुराने समय में कई लोग अपनाते थे और बाबा रामदेव ने इसे आज भी उपयोगी बताया.
Photo: AI Generated
बाबा रामदेव ने आयुर्वेद की मशहूर दवाओं त्रिफला और अभयारिष्ट का नाम भी लिया. उनकी मानें तो इनका सेवन डाइजेशन को बेहतर बनाता है और कब्ज में राहत देता है, जो बवासीर की समस्या को कम करने में मददगार साबित हो सकता है.
Photo: AI Generated
उन्होंने ये भी बताया कि असोटी नाम की जड़ी को पीसकर उसमें जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल) या एलोवेरा जेल मिलाकर एफेक्टेड एरिया पर लगाया जाए, तो इससे भी आराम महसूस हो सकता है. उनके मुताबिक ये तरीका पुराने समय से प्रयोग में लिया जाता रहा है.
Photo: Instagram/@swaamiramdev
बाबा रामदेव ने इन नुस्खों को लाभकारी बताया, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो पाइल्स, फिशर और फिस्टुला गंभीर समस्याएं भी बन सकती हैं. इसलिए किसी भी घरेलू उपाय के साथ डॉक्टर की सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है.
Photo: Instagram/@swaamiramdev