मूंगफली या मखाना... वजन घटाने के लिए क्या खाएं, जानें एक्सपर्ट की राय 

Photo: AI generated

स्नैक्स आमतौर पर बिना ज्यादा सोचे-समझे खाए जाते हैं. चाहें शाम 4 बजे की भूख हो या फिल्म देखते समय कुछ हल्का-फुल्का खाने का मन हो. 

Photo: AI generated

लेकिन जब भी हेल्दी स्नैकिंग की बात आती है तो मूंगफली और मखाने का जिक्र जरूर होता है. 

Photo: AI generated

लेकिन क्या आपने सोचा है कि दोनों में वजन घटाने के लिए क्या खाना ज्यादा सही है. 

Photo: AI generated

मखाना फाइबर से भरपूर होते हैं जो आपको लंबे समय तक भरा रखते हैं जिससे आप बार-बार खाने से बचते हैं. हेल्दी और लाइट होने की वजह से ये स्नैकिंग के लिए काफी अच्छे हैं.

Photo: AI generated

इनमें डायट्री फाइबर, प्लांट बेस्ड प्रोटीन, पोटैशियम और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं ये सभी ब्लड शुगर को कंट्रोल करने और पाचन में सुधार करने में मदद करते हैं.

Photo: AI generated

वहीं, मूंगफली में ज्यादा कैलोरी होती हैं लेकिन ये ज्यादा प्रोटीन, विटामिन ई, बी, मैग्नीशियम और दिल के लिए हेल्दी मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड से भी भरपूर होते हैं.

Photo: AI generated

फाइबर, लो कैलोरी वाले मखाने और प्रोटीन, हेल्दी फैट वाली मूंगफली दोनों का सेवन सीमित मात्रा में किया जा सकता है. लेकिन सिर्फ मखाने या मूंगफली पर निर्भर रहने से वजन कम नहीं होगा. 

Photo: AI generated

बेंगलुरू में ग्लेनीगल्स बीजीएस अस्पताल में क्लिनिकल न्यूट्रीशन और डायटेटिक्स के प्रमुख डॉ. कार्तिगई सेल्वी ए के अनुसार, दोनों से पोषक तत्व प्राप्त करने के लिए दोनों को साथ खाना ज्यादा अच्छा है.

Photo: AI generated

उन्होंने आगे कहा, लेकिन कोई ऐसी एक चीज नहीं है जो अकेले आपका वजन घटा सके. वेट लॉस के लिए सब्जियां, साबुत अनाज, सीड्स, लीन प्रोटीन और फलों से भरपूर डाइट के अलावा फिजिकल एक्टिविटी और अच्छी नींद  जरूरी है.

Photo: AI generated

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

Photo: AI generated