PCOS से महिलाओं को निजात दिला सकती हैं ये 6 चीजें, डॉक्टर ने गिनाए नाम

15 Sep 2025

Photo: AI Generated

आज  की बिगड़ी लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, इर्रेगुलर स्लीप और बिगड़े खान-पान की वजह से पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) आजकल महिलाओं की बहुत ही आम बीमारी बन गई है.   

Photo: Freepik

पीसीओएस की वजह से महिलाओं को इर्रेगुलर पीरियड्स, मुंहासे, अनवॉनटेड हेयर्स और वजन बढ़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Photo: AI Generated

यूं तो लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव करके महिलाएं पीसीओएस से निजात पा सकती हैं, लेकिन कई महिलाएं सप्लीमेंट्स का भी सहारा लेती हैं.

Photo: AI Generated

एनेस्थिसियोलॉजी और इंटरवेंशनल पेन मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. कुणाल सूद ने 6 ऐसी चीजें बताए हैं जो पीसीओएस में हार्मोनल हेल्थ सुधारने में महिलाओं की मदद कर सकते हैं.  

Photo: AI Generated

1. इनोसिटोल: इनोसिटोल शरीर को इंसुलिन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने में मदद करता है. ये ओव्यूलेशन बढ़ाने, पीरियड्स को कंट्रोल करने, टेस्टोस्टेरोन को कम करने और फर्टिलिटी सुधारने में मदद कर सकता है.

Photo: AI Generated

2. पुदीने की चाय: रोजाना 2 कप पुदीने की चाय पीने से टेस्टोस्टेरोन लेवल कम हो सकता है. साथ ही ये ब्लड शुगर को बेहतर करता है. इसके साथ ही मुंहासे और चेहरे के अनवॉनटेड हेयर्स से भी निजात दिला सकता है.

Photo: AI Generated

3. ओमेगा-3 फैटी एसिड: ओमेगा-3 टेस्टोस्टेरोन को कम करता है, कोलेस्ट्रॉल में सुधार करता है, सूजन घटाता है और पीरियड्स को रेगुलर रखने में भी मदद करता है.

Photo: AI Generated

4. दालचीनी: रोजाना 1–2 ग्राम दालचीनी पीरियड्स को कंट्रोल कर सकती है. शरीर में इंसुलिन के काम को बूस्ट करती है, ब्लड शुगर कम करती है और बैड कोलेस्ट्रॉल को घटाती है.

Photo: AI Generated

5. विटामिन डी: विटामिन डी हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने, फर्टिलिटी बूस्ट और मेटाबॉलिज्म सुधारने में मदद करता है. 6. क्रोमियम पिकोलिनेट: क्रोमियम पिकोलिनेट इंसुलिन के काम को बेहतर बनाता है, ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है और पीसीओएस के लिए अच्छा होता है.

Photo: AI Generated