03 Nov 2025
Photo: AI Generated
पेनक्रिएटिक कैंसर (अग्नाशय का कैंसर) को अक्सर 'साइलेंट किलर' कहा जाता है, क्योंकि यह बहुत तेजी से बढ़ता है और शुरुआती दौर में इसका पता लगाना मुश्किल होता है.
Photo: AI Generated
ज्यादातर लोगों को इसके लक्षण जैसे पेट में दर्द, स्किन का पीला पड़ना (पीलिया) या अचानक वजन कम होना तब दिखाई देते हैं जब बीमारी काफी बढ़ चुकी होती है.
Photo: AI Generated
लेकिन हाल में की गई एक रिसर्च बताती है कि इसके कुछ शुरुआती संकेत पेट में नहीं, बल्कि पैरों में भी दिख सकते हैं.
Photo: Freepik
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पैरों में दर्द, सूजन या लालपन जैसी समस्याएं शरीर के अंदर किसी गंभीर बीमारी या फिर पेनक्रिएटिक कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकते हैं.
Photo: Freepik
1. पैरों में दर्द या सूजन: अगर एक या दोनों पैरों में लगातार दर्द या सूजन रहती है, तो ये नसों में खून का थक्का बनने की निशानी हो सकती है. ये तब होता है जब कैंसर ब्लड फ्लो को एफेक्ट करता है.
Photo: AI Generated
2. पैरों में लालपन या गर्मी: अगर पैर लाल, गर्म या छूने पर दर्द करता है, तो ये थक्का या सूजन का संकेत हो सकता है. कई बार ये लक्षण बीमारी के शुरू में ही दिखने लगते हैं.
Photo: AI Generated
3. पीठ में दर्द: अगर पेट के ऊपरी हिस्से या पीठ में लगातार दर्द रहता है और खाना खाने या लेटने पर बढ़ जाता है, तो इसे हल्के में न लें. ट्यूमर बढ़ने पर आसपास की नसों पर दबाव डालता है.
Photo: Freepik
4. स्किन या आंखों का पीला पड़ना (पीलिया): अगर स्किन या आंखें पीली दिखें, पेशाब का रंग गहरा और मल हल्का हो जाए, तो ये पीलिया हो सकता है जो कई बार कैंसर का पहला संकेत होता है.
Photo: AI Generated
5. अचानक वजन घटना या थकान: अगर बिना कोशिश के वजन घट रहा है या लगातार थकान रहती है, तो ये शरीर के डाइजेशन और एनर्जी बनाने की प्रक्रिया के बिगड़ने का संकेत हो सकता है.
Photo: AI Generated
6. खाने के बाद मतली या उल्टी: अगर हर बार खाना खाने के बाद पेट फूलता है, मिचली आती है या उल्टी होती है, तो ध्यान दें ये डाइजेशन पर ट्यूमर के दबाव का नतीजा हो सकता है.
Photo: AI Generated