हार्ट अटैक का खतरा होगा कम! हेल्दी डाइट के साथ रोजाना पिएं ये जूस

19 Sep 2025

Photo: AI-generated

हार्ट अटैक के मामले में पहले के मुकाबले पर अब तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में हमें अपने दिल की हेल्थ का खास ख्याल रखने की जरूरत है और इसे लिए हमें अपनी लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव करने होंगे.

Photo: freepik

दिल की बीमारियों को खुद से दूर रखने के लिए और अपने हार्ट को कई सालों तक मजबूत रखने के लिए अपनी डाइट में एक खास जूस शामिल कर लें. ये एक जूस हमारे दिल के लिए बहुत फायदेमंद है.

Photo: freepik

इस एक जूस की खास बात ये है कि ये दिल के साथ-साथ हमारी ग्लोइंग स्किन के लिए भी बहुत गुणकारी है और अगर आप इसे रोजाना पीते हैं तो आपके शरीर में विटामिन सी की कमी नहीं होगी.

Photo: AI-generated

हम संतरे के जूस की बात कर रहे हैं जो आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए बहुत अच्छा है. अगर आप रोज सुबह एक गिलास संतरे का जूस पीते हैं तो इसमें मौजूद विटामिन सी, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट गुण हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों से बचाते हैं.

Photo: AI-generated

संतरे का जूस इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है और दिल को भी हेल्दी रखता है.इसके साथ ही ये ब्लड सर्कुलेशन और ब्लड प्रेशर को सही बनाने में मदद करता है.

Photo: AI-generated

कई रिसर्च में सामने आया है कि संतरे का जूस कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद कर सकता है. संतरे के रस में फ्लेवोनॉइड्स और पेक्टिन जैसे तत्व होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देते हैं.

Photo: AI-generated

 एक स्टडी में 18 से 66 साल के 129 लोगों पर ये देखा गया कि जिन लोगों ने एक साल तक रोजाना करीब 480 मिलीलीटर संतरे का जूस पीया, उनका कुल कोलेस्ट्रॉल उन लोगों की तुलना में काफी कम था, जिन्होंने जूस नहीं पीया.

Photo: AI-generated

संतरे में मौजूद हेस्परिडिन हमारी धमनियों को मजबूत और लचीला बनाता है, जिससे दिल के लिए काम करना आसान होता है. इससे हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत कम होती है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है.

Photo: AI-generated

संतरे का जूस सही मात्रा में ही पीना सही होता है, क्योंकि इसमें करीबन 24 ग्राम शुगर होती है. इसलिए रोज एक छोटा गिलास जूस पीना भी दिल को फायदा पहुंचा सकता है.

Photo: AI-generated