By: Aajtak.in
सुबह उठते समय सुन्न हो जाती हैं उंगलियां? कहीं ये गंभीर संकेत तो नहीं
सुबह उठकर उंगलियां सुन्न हो जाने का कारण हो सकता है कार्पल टनल सिंड्रोम
कार्पल टनल सिंड्रोम ऐसी स्थिति है, जब कलाई की कोई नस दब जाती है, जिसका असर हाथ पर पड़ता है
अगर आप शुगर के मरीज हैं तो भी सुबह उठकर हाथ सुन्न हो जाने जैसी स्थिति से जूझ सकते हैं.
रात में गलत तरीके से सोने की वजह से भी सुबह के समय आपकी उंगलियां सुन्न हो सकती हैं.
कई बार सोते समय हाथ दब जाता है, जिसका असर नसों पर पड़ता है और सुबह उंगलियां सुन्न मिलती हैं.
अगर आपके शरीर में विटामिन बी 12 की कमी है तो इस वजह से भी आपकी उंगलियां सुन्न हो सकती हैं.
सुबह के समय उंगलिया सुन्न होने का कारण रेनॉड डिजीज भी हो सकती है
रेनॉड डिजीज ऐसी स्थिति होती है, जिसमें उंगलियों तक खून का प्रवाह रुक जाता है
ये भी देखें
दूध में रोज डालकर पिएं केसर..दिखेगा जबरदस्त असर, शरीर बोलेगा Thank You!
कम उम्र में हड्डियों और जोड़ों में होने लगा है दर्द, राहत दिलाएंगे ये तरीके
आपकी किडनी को खराब कर रहीं ये 3 आदतें, तुरंत करें बंद, डॉ. ने दी वॉर्निंग
खोखली हड्डियों में कैल्शियम भर देगा ये ड्राई फ्रूट, बुढ़ापे तक रहेंगी मजबूत