मुंह के छालों से हैं परेशान? आजमाएं ये 4 असरदार घरेलू नुस्खे

1 Sep 2025

Photo: AI-generated

बार-बार होने वाले मुंह के छाले दर्द, जलन और खाने-पीने में तकलीफ देते हैं,ये गर्मी, विटामिन की कमी, तेज मसालेदार खाना और स्ट्रेस इसकी बड़ी वजह हो सकते हैं.

Photo: AI-generated

अगर आप भी मुंह के छालों से परेशान हैं और अक्सर ही इस दर्द से आपको गुजरना पड़ता है और दवाइयां खाकर परेशान हैं. ऐसे में आप अपने घर की रसोई से ही कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo: AI-generated

छालों की तकलीफ को 5 आसान घरेलू नुस्खों से कम किया जा सकता है जो हर किसी के घर में मौजूद होती हैं. आइए जानते हैं कि ये 5 घरेलू चीजें क्या हैं जो छालों पर असरदार हैं.

Photo: AI-generated

 छालों की जलन को शांत करने के लिए ठंडा दूध पीना और मुंह में घुमाना अच्छा होता है और हीलिंग तेज करता है.

ठंडा दूध

Credit: Credit name

मुंह के छालों के लिए आप ठंडी तासीर वाले जैसे खसखस, खीरा और तरबूज खाने से आपको जल्द ही राहत मिलेगी.

ठंडी तासीर वाले फूड्स

Credit: Credit name

छाले पर शहद को लगाने से सूजन और दर्द कम होता है और इसके साथ ही घाव जल्दी भरता है. इसलिए अपने मुंह पर छाले होने पर शहद को लगाएं.

शहद

Credit: Credit name

नमक हमारे खाने का टेस्ट तो अच्छा बनाता ही है, लेकिन अगर आप नमक के पानी से कुल्ला करते हैं तो इससे इंफेक्शन कम होता है और छालों की हीलिंग जल्दी होती है.

नमक

Credit: Credit name

इन घरेलू नुस्खों के साथ हल्का और पौष्टिक खाना खाएं, मसालेदार और ज्यादा गरम चीजें खाने से बचें.

पौष्टिक खाना खाएं

Credit: Credit name

मुंह के छालों से राहत पाने के लिए घरेलू उपायों और थोड़ी देखभाल की जरूरत होती है. हालांकि किसी भी घरेलू इलाज को करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए.

Photo: AI-generated