3 Sep 2025
Photo: AI-generated
अक्सर लोगों में माइग्रेन की दिक्कत देखने को मिलती है,माइग्रेन सिर्फ सिरदर्द नहीं, बल्कि एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्या है. इसका दर्द भी आम सिरदर्द से अलग और तेज होता है.
Photo: AI-generated
जब किसी को माइग्रेन होता है तो उसे तेज धड़कन जैसा दर्द, उल्टी जैसा लगता है. लाइट और आवाज से भी परेशानी होने लगती है. माइग्रेन का दर्द घंटों या दिनों तक बना रह सकता है.
Photo: AI-generated
दवाइयों के साथ-साथ माइग्रेन में लाइफस्टाइल और घरेलू उपाय भी मददगार हो सकते हैं, एक ऐसा ही घरेलू उपाय डॉक्टर कुणाल सूद ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Photo:Instagram/@doctorsoood
माइग्रेन से लोग काफी परेशान रहते हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर ने इससे छुटकारा पाने का बेहद आसान तरीका बताया है.
Photo: AI-generated
डॉक्टर कुणाल सूद ने माइग्रेन में राहत पाने का एक आसान तरीका बताया है, जिसके लिए आपको सिर्फ ठंडी बोतल या कोल्ड पैक चाहिए.
Photo:Instagram/@doctorsoood
डॉक्टर कुणाल ने वीडियो में बताया कि ठंडी बोतल या कोल्ड पैक सिर पर रखने से दर्द कुछ समय के लिए कम हो सकता है.
Photo:Instagram/@doctorsoood
ठंडी बोतल या कोल्ड पैक को सिर पर रखने से ये ब्लड वेसल्स को सिकुड़ा देने में मदद करती है और सूजन घटाती है.
Photo: AI-generated
ठंडी सिकाई से नसों के सिग्नल धीमे हो जाते हैं, जिससे उन्हें आराम मिलता है. शुरुआत के 30 मिनट में ये थेरेपी तुरंत राहत दे सकती है.
Photo: AI-generated
ठंडी सिकाई हर इंसान पर अलग तरीके से असर करती है, लेकिन माइग्रेन के लिए ये सेफ और आसान इलाज है.
Photo: AI-generated