10 DEC 2025
Photo: AI generated
आजकल दिखने में हेल्दी और फिट लगने वाले लोग भी अचानक हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह है छिपी हुई हार्ट प्रॉब्लम जिनके बारे में लोग अक्सर अनजान रहते हैं.
Photo: AI generated
हेल्थ एक्सपर्टस का कहना है कि जिम जॉइन करने या भारी वर्कआउट शुरू करने से पहले कुछ जरूरी टेस्ट जरूर करवा लेनी चाहिए ताकि आपको यह पता चल सके कि आपका शरीर भारी एक्सरसाइज के लिए तैयार है या नहीं.
Photo: AI generated
डॉ. नरंदर सिंगला के अनुसार, 30 साल से ऊपर के लोग, जिनके परिवार में किसी को हार्ट डिजीज रही हो, या जो पहली बार या लंबे गैप के बाद जिम या कोई हैवी वर्कआउट शुरू कर रहे हों, उनके लिए ये टेस्ट बेहद जरूरी हैं.
Photo: AI generated
ECG दिल की धड़कन और उसके इलेक्ट्रिकल सिग्नल को रिकॉर्ड करता है. यह धड़कन में गड़बड़ी, ब्लॉकेज या पुराने हार्ट अटैक के संकेत पहचानने में मदद करता है. हालांकि, यह फाइनल टेस्ट नहीं हैं, लेकिन हार्ट की रिदम से जुड़ी समस्याओं को पता लगाने में मदद करता है.
Photo: AI generated
यह एक तरह का अल्ट्रासाउंड टेस्ट है, जिससे डॉक्टर हार्ट स्ट्रक्चर और काम करने का तरीका देख सकते हैं. इससे खासकर हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी जैसी बीमारियां पकड़ी जा सकती हैं, जिसमें दिल की मांसपेशी मोटी हो जाती है और अचानक कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है.
Photo: AI generated
TMT टेस्ट से पता चलता है कि वर्कआउट के दौरान आपका हार्ट कैसे काम करता है. इससे एक्सरसाइज के दौरान दिल की धड़कन से जुड़ी होने वाली समस्याओं को काफी हद तक पता लगाया जा सकता है. यह टेस्ट उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी है जो हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट या वेट ट्रेनिंग करना चाह रहे हैं.
Photo: AI generated
लिपिड प्रोफाइल से कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के लेवल का पता चलता है, जबकि HbA1c से पिछले 3 महीनों का ब्लड शुगर लेवल का पता लगता है. इन दोनों टेस्ट से डायबिटीज, प्रीडायबिटीज और मेटाबॉलिक सिंड्रोम जैसी समस्याएं पहचानने में मदद मिलती है जो हार्ट प्रॉब्लम को बढ़ाती हैं.
Photo: AI generated
Hs-CRP टेस्ट शरीर में सूजन का पता लगाने में मदद करता है जो धमनियों में प्लाक बनने और हार्ट अटैक या स्ट्रोक के खतरे को बढ़ा सकता है, भले ही आपका कोलेस्ट्रॉल नॉर्मल हो.
Photo: AI generated
यह ध्यान रखें, ये टेस्ट कोई लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरी हेल्थ चेकअप हैं जो समय रहते हार्ट से जुड़ी बड़ी समस्या का पता लगाकर आपकी जान बचा सकता हैं.
Photo: AI generated