30 Sep 2025
Photo: AI Generated
इनफर्टिलिटी एक ऐसी हेल्थ प्रॉब्लम है जो महिलाओं और पुरुषों दोनों को हो सकती है. साल 2021 की लैंसेट रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में लगभग 8-12% कपल्स इस समस्या का सामना करते हैं.
Photo: AI generated
खास बात ये है कि इनमें से लगभग आधे मामले पुरुषों से जुड़े होते हैं.
Photo: AI generated
पुरुषों में फर्टिलिटी की दिक्कतें अक्सर स्पर्म कम बनने, खराब क्वालिटी के स्पर्म्स होने या ऐसी दिक्कतों से होती हैं जो स्पर्म्स को एग्स तक पहुंचने से रोकती हैं.
Photo: AI generated
लेकिन सवाल ये है कि ऐसा होता क्यों है? इसका जवाब देते हुए एम्स, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड से पढ़ाई कर चुके गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने इंस्टाग्राम पर कुछ चौंकाने वाली बातें शेयर कीं.
Photo: Pixabay
डॉ. सौरभ सेठी ने बताया कि पुरुषों की 3 आदतें उनकी फर्टिलिटी को धीरे-धीरे खराब कर सकती हैं. वे आदतें क्या हैं? चलिए जानते हैं.
Photo: Instagram/@SaurabhSethi
हॉट टब और सॉना: बहुत देर तक हॉट टब या सॉना में बैठना स्पर्म्स के लिए हानिकारक है. हेल्दी स्पर्म बनने के लिए ठंडे टेंपरेचर चाहिए. ज्यादा गर्मी से स्पर्म्स की संख्या और क्वालिटी दोनों कम हो सकती हैं.
Photo: AI generated
टाइट अंडरवियर: टाइट अंडरवियर पहनने से टेस्टिकल्स (अंडकोष) गर्म हो जाते हैं, जिससे स्पर्म प्रोडक्शन घट सकता है. ढीले और आरामदायक कपड़े फर्टिलिटी के लिए बेहतर रहते हैं.
Photo: AI generated
धूम्रपान और वेपिंग: सिगरेट और वेपिंग से स्पर्म्स की क्वालिटी और मूवमेंट कम हो जाते हैं, जिससे प्रेग्नेंसी की संभावना घटती है.
Photo: AI generated