हाथ में दिखता है लिवर की खराबी का संकेत, इग्नोर करने पर सड़ने लगेगा Liver

लिवर शरीर के उन अंगों में एक है जिसके जिम्मे कई काम होते हैं. 

Photo: AI generated

यह शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालता है, पाचन और हार्मोन्स का उत्पादन करने में मदद करता है और पोषक तत्वों को भी शरीर में एब्जॉर्ब करता है.

Photo: AI generated

इसलिए लिवर में छोटी सी दिक्कत को भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.

Photo: AI generated

यहां हम आपको लिवर की खराबी का एक संकेत बता रहे हैं जो आपकी हथेलियों में दिखाई देता है. 

Photo: AI generated

दरअसल लिवर में खराबी के कारण शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है जिससे ब्लड वेसल्स (रक्त वाहिका) फैल जाती हैं.  

Photo: AI generated

इसकी वजह से हथेलियों पर लालिमा आ जाती है, खासकर अंगूठे और छोटी उंगली के नीचे के हिस्से में, इसलिए आपको ये संकेत दिखते ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

Photo: AI generated

लिवर की क्रॉनिक डिसीस खासकर सिरोसिस में हथेली की त्वचा के नीचे के ऊतक मोटे और सख्त हो जाते हैं जिससे उंगलियां तक मुड़ने लगती हैं.

Photo: AI generated

हाथों में बिना किसी दाने या रैश के लगातार खुजली होना लिवर डैमेज का एक अहम संकेत है.

Photo: AI generated

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लिवर ठीक से काम न करने पर पित्त खून में जमा हो जाता है जिससे खुजली पैदा होती है.

Photo: AI generated

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

Photo: AI generated