कभी नहीं होगा लिवर खराब अगर जान ली ये 8 बातें, AIIMS डॉक्टर की सलाह

28 Oct 2025

Photo: AI generated & Saurav sethi/Instagram

लिवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है जो खून को फिल्टर करने, टॉक्सिन्स बाहर निकालने और डाइजेशन में अहम भूमिका निभाता है. लेकिन अक्सर लोग इसकी देखभाल पर ध्यान नहीं देते, जब तक कोई दिक्कत न हो जाए.

Photo: AI generated

AIIMS, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड से ट्रेनिंग ले चुके गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने हाल ही में लिवर से जुड़ी कुछ बातें बताई हैं, जिन्हें हर किसी को जानना चाहिए ताकि यह अंग हेल्दी बना रहे.

Photo: Saurav sethi/Instagram

कई लोग हेल्थ के नाम पर सप्लीमेंट लेना शुरू कर देते हैं लेकिन कुछ हर्बल या हाई डोज विटामिन्स लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए कोई भी सप्लीमेंट शुरू करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

हर सप्लीमेंट फायदेमंद नहीं होता

Photo: AI generated

कॉफी लिवर के लिए दवा जैसी है. रिसर्च बताती है कि दिन में 3 या उससे ज्यादा कप कॉफी पीने से लिवर सिरोसिस और कैंसर का खतरा 40% तक कम होता है. लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए कॉफी में चीनी और क्रीम न डालें. 

कॉफी लिवर की दोस्त

Photo: AI generated

अगर आप ठीक से नहीं सोते तो लिवर अपना काम ढंग से नहीं कर पाता. डॉ. सेठी कहते हैं कि हर रात 7–9 घंटे की नींद जरूरी है ताकि लिवर टॉक्सिन्स को साफ कर सके और शरीर को रिपेयर कर सके.

 नींद का लिवर से सीधा रिश्ता

Photo: AI generated

लिवर दिन और रात के हिसाब से काम करता है. रात में देर से खाना इसका नेचुरल डिटॉक्स साइकिल बिगाड़ देता है और लिवर में फैट जमा होने लगता है. इसलिए कोशिश करें कि डिनर सूर्यास्त से पहले कर लें.

लिवर की भी है अपनी बॉडी क्लॉक

Photo: AI generated

आप जो भी खाते या पीते हैं लिवर उसे प्रोसेस करता है यहां तक कि पेनकिलर भी. डॉ. सेठी बताते हैं कि ज्यादा मात्रा में पैरासिटामोल या एसिटामिनोफेन लिवर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए कोई भी दवा डॉक्टर की सलाह से ही लें.

 लिवर हर चीज प्रोसेस करता है 

Photo: AI generated

क्लीनिंग प्रोडक्ट्स, पेस्टिसाइड्स और कुछ कॉस्मेटिक्स में ऐसे केमिकल्स होते हैं जो लिवर पर भार डालते हैं. डॉ. सेठी सलाह देते हैं कि लिवर को हेल्दी रखने के लिए नेचुरल या ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का  इस्तेमाल करें.

कुछ चीजें लिवर के लिए हैं हानिकारक

Photo: AI generated

दिनभर 2–3 लीटर पानी पीना लिवर के लिए काफी फायदेमंद है. यह टॉक्सिन्स बाहर निकालने और लिवर को एक्टिव रखने में मदद करता है.

लिवर के लिए पानी है बेहद जरूरी

Photo: AI generated