लिवर की 'सस्ती दवा' हैं ये 6 फल! हमेशा रहेगा हेल्दी, बीमारियों से रहेंगे दूर

30 Sep 2025

Photo: AI Generated

लिवर आपके शरीर का बहुत जरूरी अंग है, जो खून को साफ करता है, एनर्जी स्टोर करता है और आपको बीमारियों से बचाता है. 

Photo: AI generated

अगर लिवर हेल्दी रहता है, तो पूरा शरीर अच्छे से काम करता है. यूं तो लिवर को हेल्दी रखने के लिए कई तरह के सप्लीमेंट्स मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन इसका एक आसान तरीका भी है.

Photo: AI generated

ये आसान तरीका है सही फल खाना. फलों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स लिवर सेल्स को बचाते हैं, सूजन कम करते हैं और इसे बेहतर तरीके से काम करने में मदद करते हैं. 

Photo: AI generated

चलिए जानते हैं ऐसे 6 फलों के बारे में जो आपके लिवर के लिए किसी सस्ती दवा की तरह काम कर सकते हैं.

Photo: AI generated

1. ग्रेपफ्रूट: ग्रेपफूट में नैरिंगेनिन और नैरिंगिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. ये लिवर की सूजन घटाते हैं, सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं और फाइब्रोसिस (इंफेक्शन) रोकने में मदद करते हैं. अंगूर खाने से लिवर की चर्बी कम होती है और फैट का मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है.

Photo: AI generated

2. ब्लूबेरी और क्रैनबेरी: ये छोटी-छोटी बेरीज एंथोसायनिन से भरपूर होती हैं. ये लिवर को नुकसान से बचाती हैं और सूजन कम करती हैं. इन्हें रोजाना स्मूदी, अनाज या स्नैक्स में खा सकते हैं. ये फैटी लिवर और लिवर फाइब्रोसिस के खतरे को कम करने में मदद करती हैं.

Photo: AI generated

3. लाल और बैंगनी अंगूर: लाल और बैंगनी अंगूर लिवर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं और सूजन कम करते हैं. अंगूर का जूस पीने या साबुत अंगूर खाने से लिवर के एंटीऑक्सीडेंट लेवल बढ़ता है और लिवर हेल्दी रहता है.

Photo: AI generated

4. कीवी: कीवी लिवर के एंजाइम्स को ठीक रखता है, लिवर की चर्बी को बैलेंस करता है और पेट की चर्बी बढ़ने से रोकता है. यह मीठा और हल्का खट्टा फल लिवर के काम को नेचुरल तरीके से बूस्ट करता है.

Photo: AI generated

5. सेब: सेब में पॉलीफेनॉल्स होते हैं, जो लिवर की चर्बी कम करते हैं और उसे नुकसान से बचाते हैं. रोजाना एक सेब खाने से लिवर मजबूत और हेल्दी रहता है.

Photo: AI generated

6. एवोकाडो: एवोकाडो और उसका तेल हेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं. ये सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम करते हैं. साथ ही, नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर (NAFLD) को कंट्रोल करने और लिवर की एफीशियेंसी बढ़ाने में मदद करते हैं.

Photo: AI generated