पेट और लिवर को हेल्दी रखती हैं ये ड्रिंक्स, AIIMS डॉक्टर की सलाह

22 Oct 2025

Photo: AI generated

हेल्दी शरीर के लिए गट (आंतों) और लिवर का सही से काम करना बेहद जरूरी है. गट को अक्सर शरीर का दूसरा दिमाग भी कहा जाता है, क्योंकि यह डाइजेशन, न्यूट्रिशन और इम्यून सिस्टम को कंट्रोल करता है.

Photo: AI generated

अगर गट हेल्थ बेहतर रहती है तो डायबिटीज और हार्ट डिजीज जैसी बीमारियों का खतरा कम रहता है और डाइजेशन सिस्टम सही से काम करता है.

Photo: AI generated

AIIMS, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड से ट्रेनिंग ले चुके गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी का कहना है कि वह अपने गट और लिवर को हेल्दी रखने के लिए रोज तीन खास ड्रिंक्स पीते हैं. 

Photo: Dr.Saurabh Sethi/Instagram 

तो आइए जानते हैं डॉ. सौरभ सेठी के उन तीन खास ड्रिंक्स के बारे में.

Photo: AI generated

डॉ. सेठी का पहला ड्रिंक ग्रीन टी है. इसमें कैटेचिन नाम के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो सूजन को कम करते हैं और कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाते हैं. यह डाइजेशन को बेहतर करती है और हार्ट व लिवर को हेल्दी रखने में मदद करती है.

ग्रीन टी

Photo: AI generated

कॉफी लिवर के लिए हेल्दी मानी जाती है. रिसर्च बताती है कि दिन में 2 कप कॉफी पीने से लिवर डिजीज का खतरा कम होता है. यह फैटी लिवर और लिवर कैंसर से बचाव में भी मदद करती है.

कॉफी

Photo: AI generated

हेल्दी कॉफी पीने के लिए इसमें चीनी न डालें. अगर आपको गैस या एसिडिटी होती है तो कैफीन-फ्री कॉफी पी सकते हैं.

Photo: AI generated

डॉ. सेठी रोज एक हेल्दी स्मूदी पीते हैं. वे अपनी स्मूदी में फल, सब्जियां और नारियल पानी डालते हैं, जिससे उनकी स्मूदी फाइबर से भरपूर हो जाती है, जो डाइजेशन के लिए अच्छी होती है.

 हेल्दी स्मूदी

Photo: AI generated

नारियल पानी शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और इलेक्ट्रोलाइट्स देता है, जिससे स्मूदी और भी हेल्दी बन जाती है.

Photo: AI generated