24 Sep 2025
Photo: AI Generated
लिवर आपके शरीर के सबसे बड़े अंगों में से एक है. ये आपके शरीर के 500 से ज्यादा काम करता है.
Photo: AI Generated
लिवर द्वारा किए गए कामों में प्रोटीन का डाइजेशन, मिनरल स्टोरेज, बाइल प्रोडक्शन और ब्लड प्रोडक्शन(खून की सफाई) शामिल हैं.
Photo: AI Generated
शरीर के महत्वपूर्ण काम करने के बावजूद लिवर हेल्थ को लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से दुनिया भर में लिवर संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं.
Photo: AI Generated
इसका सबसे बड़ा कारण लोगों की बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खानपान है. इस बीच फ्लोरिडा के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. जोसेफ सलहब ने बताया कि वह अपनी लिवर हेल्थ को बूस्ट करने के लिए कौन सी 3 सब्जियां खाते हैं.
Photo: AI Generated
ब्रोकली डॉ. सलहब की लिस्ट में पहला नाम ब्रोकली का है, जो लिवर के लिए फायदेमंद मानी जाती है. इसमें सल्फोराफेन नाम का तत्व होता है, जो लिवर को साफ करने में मदद करता है.
Photo: AI Generated
एक रिसर्च में पाया गया कि ब्रोकली के एक्सट्रेक्ट से फैटी लिवर से जूझ रहे लोगों की लिवर फंक्शन में सुधार हुआ.
Photo: Freepik
चुकंदर चुकंदर भी एक सब्जी है जिसे लिवर के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसमें बीटालेन नामक तत्व होता है, जो इसे लाल रंग देता है और लिवर की सूजन व स्ट्रेस को कम करता है.
Photo: Freepik
एक रिसर्च में पाया गया कि चुकंदर का रस पीने से फैटी लिवर वाले लोगों के लिवर एंजाइम बेहतर हुए, जिससे लिवर की सेहत में सुधार हुआ.
Photo: Freepik
आर्टिचोक डॉ. सलहब के मुताबिक, आर्टिचोक लिवर के लिए सबसे फायदेमंद फूड्स में से एक है. इसमें सायनुरिन नाम का एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो लिवर सेल्स को ठीक करने और पित्त बनाने में मदद करता है. इससे शरीर में फैट और टॉक्सिंस को बाहर निकालना आसान होता है.
Photo: AI Generated