28 Aug 2025
Photo: AI-generated
आजकल हर कोई साफ, दमकती और बेदाग स्किन चाहता है. ग्रीन टी और लेमन वॉटर को अक्सर ही सोशल मीडिया पर लोग ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट कहते हैं, लेकिन क्या सच में ये दोनों ड्रिंक्स स्किन के लिए चमत्कारी हैं?
Photo: AI-generated
AIIMS दिल्ली की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ ने इंस्टाग्राम पर बताया कि स्किन हेल्दी और रेडिएंट बनाने के लिए क्या सच में काम करता है. उनका कहना है कि सही आदतें अपनाना ज्यादा फायदेमंद है, न कि सिर्फ ट्रेंड फॉलो करना.
Photo: AI-generated
नींबू पानी विटामिन C से भरपूर है और ये कोलेजन बनाने में मदद करता है, जिससे स्किन टाइट और ग्लोइंग रहती है.
Photo: AI-generated
नींबू पानी पीने से बॉडी हाइड्रेट रहती है जिसकी वजह से स्किन सूखी नहीं होती और अंदर से हेल्दी दिखती है.
Photo: AI-generated
नींबू पानी से किडनी की कार्यक्षमता में सुधार होता है और शरीर से सारे टॉक्सिन्स निकलने से स्किन क्लियर रहती है.
Photo: AI-generated
ग्रीन टी में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स गुण मौजूद होते हैं, जिसकी वजह से ये स्किन इरिटेशन और रेडनेस को शांत करता है.
Photo: AI-generated
ग्रीन टी फ्री रेडिकल्स से लड़ती है, जिससे एंटीयजिंग और डलनेस कम होने लगती है. बेहतर मेटाबॉलिज्म और हार्ट हेल्थ से स्किन भी हेल्दी दिखती है.
Photo: AI-generated
ग्लोइंग और कोलेजन सपोर्ट के लिए लेमन वॉटर तुरंत असर करता है. स्किन को अंदर से हेल्दी रखने और एंटीयजिंग के लिए ग्रीन टी बेहतर है.
Photo: AI-generated
नींबू पानी और ग्रीन टी में दोनों की स्किन पर अलग-अलग तरह से काम करते हैं. इसलिए अपनी स्किन से मुताबिक आप इन दोनों में से किसी को चुन सकते हैं. इसके अलावा आप सुबह लेमन वॉटर और दिन में ग्रीन टी ले सकते हैं.
Photo: AI-generated