24 Sep 2025
Photo: AI Generated
दिल्ली समेत आसपास के कई जिलों में नवरात्रों के व्रतों को दौरान कुट्टू का आटा बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में लोग सिंघाड़े का आटा भी इस्तेमाल करते हैं.
Photo: AI Generated
कुट्टू का आटा सेहत के लिए अच्छा होता है, लेकिन अगर आटा मिलावटी या पुराना हो तो ये लोगों के बीमार पड़ने का कारण बन सकता है. हर साल बहुत से लोगों में कुट्टू का आटा खाने की वजह से फूड पॉइजनिंग देखने को मिलती है.
Photo: AI Generated
इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ नवरात्रि के पहले दिन, दिल्ली में कुट्टू के आटे से बना खाना खाने से कम से कम 200 लोग बीमार हो गए. बीमार लोग जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों के थे.
Photo: AI Generated
डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर लोगों को फूड पॉइजनिंग इस वजह से हुए क्योंकि उन्होंने मिलावटी या पुराना कुट्टू का आटा खाया.
Photo: AI Generated
ऐसे में सवाल ये है कि कुट्टू कितने समय तक खाने लायक रहता है और इसकी पहचान कैसे की जा सकती है? चलिए जानते हैं क्या बोले डॉक्टर्स.
Photo: AI Generated
डॉक्टर्स के अनुसार, कुट्टू का आटा सिर्फ 2–3 महीने तक ताजा रहता है, लेकिन नवरात्रि में इसकी मांग बढ़ जाने की वजह से दुकानदार इसे लंबे समय तक रखते हैं. पुराना या मिलावटी आटा खाने से लोग बीमार पड़ सकते हैं.
Photo: AI Generated
दुकानदारों का कहना है, 'कुट्टू का आटा सिर्फ नवरात्रि में ही इस्तेमाल होता है, इसलिए हम इसे स्टोर कर लेते हैं और यह पुराना हो जाता है.'
Photo: AI Generated
डॉक्टर्स ने इसे चेक करने के कुछ आसान तरीके बताए हैं, जिनसे पता लगाया जा सकता है कि कुट्टू का आटा खाने लायक है या नहीं. रंग देखें: फ्रेश कुट्टू का आटा गहरा भूरा होता है. अगर आटा धूसर या हल्का हरा लगे, तो यह मिलावटी हो सकता है.
Photo: AI Generated
क्वालिटी चेक करें: मिलावटी आटे को गूंथना और बांधना मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आपको ऐसी परेशानी हो रही है तो ये खराब हो सकता है. सही तरीके से रखें: आटे को डायरेक्ट धूप या नमी से दूर रखें. फ्रिज में रखें: फ्रिज में रखने से आटे की शेल्फ लाइफ बढ़ जाती है.
Photo: AI Generated