10 Sep 2025
Photo: Instagram/@dr.mickeyyy
ऋतिक रोशन की साल 2006 में आई फिल्म 'कृष' में छोटे कृष की भूमिका निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट मिक्की धमेजानी अब आंखों के डॉक्टर बन चुके हैं.
Photo: Instagram/@dr.mickeyyy
जी हां, छोटा कृष अब आंखों का डॉक्टर बन गया है. डॉ. कृष अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्सर आंखों के लिए हेल्थ टिप्स शेयर करते हैं.
Photo: Instagram/@dr.mickeyyy
इसी क्रम में डॉ मिक्की ने लोगों को आंखों की हेल्थ को लेकर चेतावनी दी है, खासकर उन घरेलू नुस्खों के बारे में जो अक्सर आंखों में इस्तेमाल किए जाते हैं.
Photo: Instagram/@dr.mickeyyy
डॉ. मिक्की के अनुसार, गुलाब जल, कैस्टर ऑयल और ऐसे कई घरेलू उपाय जो आंखों को हेल्दी बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, वो असल में हानिकारक हो सकते हैं.
Photo: AI Generated
डॉ. मिक्की बताते हैं कि इस तरह के घरेलू नुस्खों/रसोई में रखी चीजों का इस्तेमाल करने से आंखें हेल्दी नहीं होती बल्कि उनमें इंफेक्शन, एलर्जी और अन्य गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.
Photo: Instagram/@dr.mickeyyy
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर आप अपनी आंखों को हेल्दी बनाना चाहते हैं या अपनी विजन सुधारना चाहते हैं तो चश्मा, कॉन्टैक्ट लेंस या लेजर ट्रीटमेंट जैसे ट्रीटमेंट्स लें.
Photo: Freepik
ये सभी ज्यादा सुरक्षित और इफेक्टिव हैं. डॉ. मिक्की ने लोगों से अपील की कि वे ऐसे घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल बंद करें.
Photo: Freepik
इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी भी आंखों से जुड़ी समस्या के लिए अपने डॉक्टर या विजन एक्सपर्ट से कंसल्ट करें.
Photo: AI Generated
डॉ. मिक्की को घरेलू नुस्खों के लिए चेतावनी देते हुए लोगों को अपनी आंखों की हेल्दी तरीके से देखभाल करने की सलाह दी.
Photo: Instagram/@dr.mickeyyy