14 Nov 2025
Photo: AI Generated
30 की उम्र के बाद आपने कभी ध्यान दिया है कि सीढ़ियां चढ़ना, नीचे बैठना या ज्यादा देर चलना थोड़ा भारी लगने लगता है?
Photo: AI Generated
असल में, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ आपके जोड़ों और कार्टिलेज (cartilage) की लचक और मजबूती धीरे-धीरे कम होती जाती है.
Photo: AI Generated
लेकिन अच्छी बात ये है कि कुछ आसान आदतों और सही सप्लीमेंट्स की मदद से आप अपने घुटनों को मजबूत और दर्द से दूर रख सकते हैं.
Photo: Freepik
कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में ऑर्थोपेडिक्स के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. आदित्य के. अग्रवाल का कहना है 'अगर आप अभी से अपने जोड़ों की देखभाल शुरू कर दें, तो आगे चलकर दर्द और अकड़न जैसी समस्याओं से बच सकते हैं.'
Photo: AI Generated
चलिए जानते हैं उन 6 जरूरी सप्लीमेंट्स के बारे में जो आपके घुटनों को लंबे समय तक हेल्दी रख सकते हैं.
Photo: AI Generated
1. ग्लूकोसामाइन: ग्लूकोसामाइन जोड़ों के बीच मौजूद कार्टिलेज को मजबूत रखता है. यही कार्टिलेज जोड़ों को कुशनिंग देता है, जिससे दर्द से बचाव होता है. ये जोड़ों की अकड़न कम करता है, मूवमेंट आसान बनाता है और कार्टिलेज को टूटने से बचाता है.
Photo: AI Generated
2. ओमेगा-3 फैटी एसिड: ओमेगा-3 मछली के तेल और अलसी के बीज में पाया जाता है. ये शरीर में सूजन को कम करता है और जोड़ों की जकड़न घटाता है. ये दर्द में राहत देता है और फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाता है.
Photo: AI Generated
3. हल्दी: हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एक शक्तिशाली सूजनरोधी तत्व है. ये घुटनों के दर्द और सूजन को कम करता है और कार्टिलेज को डैमेज होने से बचाता है. लंबे समय तक जोड़ों में आराम बनाए रखने में मदद करता है.
Photo: AI Generated
4. कोलेजन: कोलेजन एक प्रोटीन है जो हड्डियों, टेंडन और कार्टिलेज को सपोर्ट करता है. उम्र बढ़ने के साथ इसका लेवल घटता है, जिससे जोड़ों में कमजोरी आ सकती है. ये जोड़ों को मजबूत करता है, घुटनों की लचक बढ़ाता है और दर्द को कम करता है.
Photo: AI Generated
5. विटामिन डी: विटामिन डी हड्डियों में कैल्शियम के अब्सॉर्पशन में मदद करता है और जोड़ों को मजबूती देता है. ये कार्टिलेज की हेल्थ को सुधारता है और दर्द व कमजोरी के खतरे को घटाता है.
Photo: AI Generated
6. कैल्शियम: कैल्शियम हड्डियों को मजबूत और जोड़ों को स्टेबल बनाए रखता है. ये हड्डियों को घिसने से बचाता है, जोड़ों के स्ट्रेक्चर को बनाए रखता है और अकड़न कम करता है.
Photo: AI Generated
घुटनों की हेल्थ बूस्ट करने के लिए सिर्फ सप्लीमेंट्स ही नहीं, रेगुलर एक्सरसाइज, हेल्दी डाइट और वजन कंट्रोल करना भी जरूरी हैं. डॉ. अग्रवाल का कहना है, 'दर्द का इंतजार मत कीजिए, आज से ही जोड़ों की देखभाल शुरू कीजिए.'
Photo: AI Generated