कभी न करें ये 4 गलतियां! वरना किडनी हो जाएगी खराब

13 Sep 2025

Photo: AI generated

किडनी हमारे शरीर का बेहद जरूरी अंग है. यह ब्लड से गंदगी और टॉक्सिन्स को छानने का काम करती है, फ्लूइड को बैलेंस करती है और  ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करती है. लेकिन रोजाना कि छोटी-छोटी गलत आदतों का असर भी किडनी पर पड़ता है जिससे किडनी खराब होने लगती है.

Photo: AI generated

अच्छी बात यह है कि इन आदतों में बदलाव करके किडनी को लंबे समय तक हेल्दी रखा जा सकता है.

Photo: AI generated

ऐसे में आज हम आपको  कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बदलकर आप अपनी किडनी को हेल्दी रख सकते हैं.

Photo: AI generated

सिरदर्द, बदन दर्द या पीरियड्स के दर्द में अक्सर लोग पेनकिलर लेते हैं. लेकिन बार-बार  पेनकिलर खाने से किडनी में सूजन हो सकती है और धीरे-धीरे किडनी फेल होने तक की नौबत ला सकती है. अगर कई दवाइयां एक साथ ली जाएं या खुराक ज्यादा हो जाए तो यह जोखिम और भी बढ़ जाता है.

ज्यादा पेनकिलर खाना

Photo: AI generated

अक्सर लोग सोचते हैं कि सी सॉल्ट या हिमालयन पिंक सॉल्ट, टेबल सॉल्ट से ज्यादा हेल्दी होते हैं. लेकिन हकीकत ये है कि सब नमक लगभग एक जैसे ही होते हैं, सब में सोडियम क्लोराइड होता है फर्क सिर्फ थोड़ा-सा मिनरल्स का होता है. असली खतरा ज्यादा नमक खाने से होता है.

नमक का ज्यादा सेवन

Photo: AI generated

ज्यादा सोडियम ब्लड प्रेशर बढ़ा देता है और यही किडनी को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाता है. शरीर में नमक ज्यादा हो तो किडनी को उसे बाहर निकालने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे समय के साथ किडनी कमजोर हो जाती है. इसलिए कोई भी नमक ज्यादा न खाएं.

Photo: AI generated

पानी हमारी किडनी को पेशाब के जरिए शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है. अगर शरीर में पानी की कमी हो जाए, खासकर ज्यादा गर्मी में या भारी काम करने पर तो किडनी स्टोन बनने का खतरा बढ़ जाता है और यह अपना काम भी सही से नहीं कर पाता.

पानी न पीना

Photo: AI generated

हालांकि, जिन लोगों को किडनी की आखिरी स्टेज की बीमारी है, उन्हें डॉक्टर के सलाह के अनुसार पानी पीना चाहिए.

Photo: AI generated

ज्यादा शराब पीने का असर किडनी पर भी पड़ता है. यह शरीर में पानी और मिनरल्स का बैलेंस खराब कर देती है. शराब डिहाइड्रेशन करती है, ब्लड प्रेशर बढ़ाती है और लिवर को भी नुकसान पहुंचाती है, जिससे किडनी को ज्यादा काम करना पड़ता है.

ज्यादा अल्कोहल लेना

Photo: Freepik