किडनी स्टोन से पाना है छुटकारा? आचार्य बालकृष्ण ने बताया आसान नुस्खा

13 Sep 2025

Photo: AI-generated

किडनी स्टोन यानी गुर्दे की पथरी की समस्या काफी आम है और लोग अधिकतर लोग इससे परेशान रहते हैं. खराब खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से कई सेहत से जुड़ी दिक्कतें होती हैं और उन्हीं में से एक पथरी भी है.

Photo: AI-generated

किडनी स्टोन के मरीजों को पेशाब के दौरान तेज जलन, पेट या कमर के निचले हिस्से में बर्दाश्त न होने वाला दर्द होता है.

Photo: AI-generated

आचार्य बालकृष्ण ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक आसान और असरदार नुस्खा शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि किडनी स्टोन से बचने के लिए मूली का सेवन करना चाहिए. मूली में ऐसे नेचुरल गुण मौजूद होते हैं जो पथरी को निकालने में मदद करते हैं.

PHOTO: ITG

आचार्य बालकृष्ण के अनुसार, जिन लोगों को किडनी स्टोन की समस्या है, उन्हें रोज सुबह खाली पेट आधा ग्राम मूली के क्षार में इसका रस मिलाकर पीना चाहिए. यह पथरी को धीरे-धीरे बाहर निकालने में मदद करता है.

Photo: AI-generated

खाने से पहले मूली का रस पीने से गुर्दे की पथरी घुलने में मदद मिलती है.इस घरेलू उपाय को नियमित तरीके से करने से जल्द किडनी स्टोन से राहत मिल सकती है.

Photo: AI-generated

मूली मैग्नीशियम, पोटेशियम और विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स है और खासकर पथरी के लिए तो ये रामबाण उपाय है. 

Photo: AI-generated

मूली का रस कैलोरी में कम और फाइबर में अधिक होता है, जिससे वेट कंट्रोल रहता है.  इससे इम्यूनिटी बूस्ट भी होती है.

Photo: AI-generated

डाइजेशन के लिए भी मूली का जूस फायदेमंद है और इससे  ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

Photo: AI-generated

एंटीऑक्सिडेंट्स गुणों की वजह से ये स्किन और बालों को भी हेल्दी बनाए रखने में काम आता है. इसके अलावा लीवर डिटॉक्स के लिए भी ये शानदार उपाय है.

Photo: AI-generated