किडनी फेल होने से पहले शरीर बजाता है खतरे की घंटी! इन 5 संकेतों को न करें नजरअंदाज  

1 Sep 2025

Credit: AI Generated

जब भी आप किडनी फेलियर से पहले दिखने वाले लक्षणों के बारे में सोचते हैं, तो आमतौर पर सबके दिमाग में सबसे पहले पीठ दर्द का ख्याल आता है.

Photo: Freepik

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब आपकी किडनी खराब होना शुरू होती तो वो सिर्फ पीठ दर्द ही नहीं और कई संकेत भी देती है, जो अक्सर इससे ज्यादा खतरनाक होते हैं.

Photo: AI Generated

बता दें, किडनी बिना किसी दर्द के भी खराब होना शुरू हो सकती हैं. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि आखिर किडनी पीठ के अलावा कौन से लक्षण देती है, जिन्हें लोग अक्सर अनदेखा कर देते हैं?

Photo: AI Generated

अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि पीठ दर्द के अलावा किडनी फेल होने से पहले क्या-क्या संकेत देती है, जो आपके शरीर में दिखते हैं. अगर आप इन पर गौर फरमाएं तो आप अपनी किडनी को फेल होने से बचा सकते हैं. 

Photo: AI Generated

बार-बार पेशाब आना: जब किडनी खराब होनी शुरू होती है तो बार-बार पेशाब आता है खासकर रात में. आपका शरीर एक्सट्रा टॉक्सिंस को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा होता है इसलिए बार-बार पेशाब आता है.

Photo: Freepik

लगातार खुजली: किडनी की बीमारी के कारण आपके शरीर में वेस्ट जमा होने लगता है, जिसकी वजह से आपकी स्किन में जलन हो सकती है.

Photo: ITG

पैरों, हाथों या आंखों के आसपास सूजन: अगर आपकी किडनी डैमेज होना शुरू हो गई है तो वो शरीर से एक्सट्रा फ्लुइड्स नहीं निकाल पाती. इसी वजह से पैरों, हाथों और आंखों के आसपास सूजन होने लगती है.

Photo: AI Generated

स्वाद या भूख में बदलाव: अगर आपकी किडनी खराब होनी शुरू हो गई है तो आपके मुंह का स्वाद बदल जाता है. इसके साथ ही आपको भूख भी कम लगती है.

Photo: Freepik

याददाश्त संबंधी समस्याएं: आपकी किडनी जब हेल्दी होती है, तो अक्सर टॉक्सिंस को छान लेती है. हालांकि, जब किडनी डैमेज होती है तो वो ऐसा नहीं कर पाती है और दिमाग के कार्य को प्रभावित करती है, जिससे याददाश्त संबंधी समस्या हो सकती है. 

Photo: Pixabay

ये लक्षण सुनने में खतरनाक नहीं लगते, लेकिन ये सब मिलकर किडनी की हेल्थ में गिरावट की ओर इशारा कर सकते हैं. 

Photo: Freepik

जब आपकी किडनी काम करना बंद कर देती हैं, तो इसका असर बहुत ज़ोरदार और जिंदगी बदल देने वाला होता है. ऐसे में दर्द का इंतजार मत कीजिए धीमे संकेतों को पर भी ध्यान दें.

Photo: AI Generated