11 Sep 2025
Photo: AI Generated
कहते हैं आंखें बहुत कुछ कह जाती हैं. उनमें देखकर ना केवल किसी के दिल में छिपा प्यार या दर्द पता लगाया जा सकता है, बल्कि बहुत सी बीमारियों के बारे में भी पता किया जा सकता है.
Photo: Freepik
सही सुना आपने आपकी आंखें शरीर की सेहत के एक-दो नहीं बल्कि कई राज खोल सकती हैं.
Photo: Freepik
ये छोटी-मोटी बीमारियों के साथ-साथ किडनी की गंभीर बीमारी के भी कई संकेत देती हैं, जिन्हें अक्सर लोग इंफेक्शन समझकर अनदेखा कर देते हैं.
Photo: Freepik
अगर आंखों में बार-बार सूजन, लालिमा, धुंधलापन या रंग पहचानने में दिक्कत हो रही है, तो इसे हल्के में न लें. ये छोटे-छोटे बदलाव किडनी की बीमारी के शुरुआती संकेत हो सकते हैं.
Photo: Freepik
इन लक्षणों को समय रहते पहचानना आपकी आंखों और किडनी को फेल होने से बचाने, दोनों को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है. चलिए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में.
Photo: AI Generated
आंखों में लगातार सूजन: कम सोने या नमकीन खाने के बाद आंखों में सूजन आना आम बात है, लेकिन अगर सूजन पूरे दिन बनी रहे, तो यह किडनी की बीमारी का संकेत हो सकती है.
Photo: AI Generated
आंखों में सूजन तब आ सकती है जब पेशाब में प्रोटीन लीक होता है, जिससे आंखों के आसपास लिक्विड पदार्थ जमा हो जाता है
Photo: AI Generated
धुंधला दिखना या डबल विजन: अगर आपको अचानक धुंधला या दोहरा दिखने लगे, तो इसकी वजह हाई ब्लड प्रेशर या डायबिटीज के कारण आंखों के ब्लड वेसल्स को हुए नुकसान की वजह से हो सकता है. गौर करने वाली बात ये है कि ये दोनों ही किडनी की बीमारी से जुड़े हैं.
Photo: AI Generated
आंखों में ड्राइनेस और खुजली: अगर आपकी आंखों में ड्राइनेस रहती है और उनमें बार-बार खुजली आती है तो ये किडनी की गंभीर बीमारी या डायलिसिस के दौरान हो सकती हैं. ये मिनरल्स के इंबैलेंस या शरीर में गंदगी जमा होने की वजह से होता है.
Photo: AI Generated
आंखें लाल रहना: लाल आंखें हाई ब्लडप्रेशर, डायबिटीज या ल्यूपस जैसी ऑटो-इम्यून बीमारियों के कारण हो सकती हैं जो किडनी पर बुरा असर डालती हैं. अगर आंखों में लालपन के साथ मसल्स में दर्द, सूजन या चकत्ते हों तो ये किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है.
Photo: AI Generated
कुछ रंग देखने में दिक्कत: किडनी की समस्याओं के कारण नीले और पीले रंग साफ तरह से देखना मुश्किल हो सकता है. ऐसा तब होता है जब हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या गंदगी ऑप्टिक नर्व या रेटिना को नुकसान पहुंचाती है.
Photo: AI Generated