आपकी किडनी हो रही है खराब? सुबह-सुबह शरीर में दिखते हैं ये 5 संकेत, न करें अनदेखा

3 Sep 2025

Photo: AI-generated

खून को फिल्टर करने और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम किडनी करती है और इसी वजह से ये हमारी बॉडी का सबसे जरूरी हिस्सा भी है.

Photo: AI-generated

मगर किडनी के खराब होने के आजकल सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं जिसकी सबसे बड़ी वजह हमारा खराब लाइफस्टाइल है. हमारा खान-पान ही किडनी पर सबसे ज्यादा असर डालती है, जिसकी वजह से किडनी डैमेज होती है.

Photo: AI-generated

किडनी के खराब होने पर हमारी बॉडी पर उसके लक्षण सुबह दिखाई देने लगते हैं, जिन्हें आमतौर पर लोग नजरअंदाज ही कर देते हैं. जिसकी वजह से हालात ज्यादा बिगड़ जाते हैं और किडनी फेल होने का खतरा बढ़ जाता है.

Photo: AI-generated

आज हम आपको उन लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अनदेखा कर देते हैं. मगर किडनी खराब होने के यही लक्षण आपको बताते हैं, जिन्हें समय पर पहचान लेने से परेशानी को बढ़ने से रोका जा सकता है.

Photo: AI-generated

मॉर्निंग सिकनेस भी किडनी खराब होने का एक लक्षण हो सकता है, नींद पूरी लेने के बाद भी जब आपको सुबह उठने में थका हुआ महसूस होता है, इसे हल्के में लेने की जरूरत नहीं है.

थकान और कमजोरी

Photo: AI-generated

शरीर से जब किडनी सोडियम और फ्लूइड को बाहर नहीं निकाल पाती है, तो पैरों और टखनों में सूजन बनने लगती है. इसलिए सुबह उठते ही पैरों में होने वाली सूजन को अनदेखा नहीं करना चाहिए.

पैरों में सूजन होना

Photo: freepik

किडनी खराब होती है तो इसकी वजह से ब्रेन तक खून ठीक से सप्लाई नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से सुबह उठते ही चिड़चिड़ापन और सिरदर्द जैसी दिक्कतें होती हैं.

सिरदर्द और ध्यान की कमी

Photo: AI-generated

अगर आपको सुबह का सबसे पहला पेशाब झाग वाला होता है तो ये प्रोटीन लीकेज का साइन होता है. लगातार यूरिन में झाग बने रहना किडनी के लिए खतरें की घंटी हो सकता है.

फोम वाली पेशाब

Photo: freepik

सुबह उठते ही सूजा हुआ चेहरा भी किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है, आंखों के नीचे भी सूजन दिखाई देती है.ये शरीर में एक्स्ट्रा फ्लूइड जमा होने की वजह से होता है.

चेहरे पर सूजन

Photo: AI-generated