क्या आप भी करते हैं सप्लीमेंट्स लेने में ये गलतियां! डॉक्टर ने बताया इन्हें लेने का सही तरीका

16 Nov 2025

Photo: AI generated

आजकल मार्केट में आपको नींद से लेकर बाल तक, स्किन से लेकर मसल्स तक हर चीज के लिए सप्लीमेंट मिल जाते हैं.  ज्यादातर सप्लीमेंट्स के पैक पर लिखा होता है कि इन्हें रोजाना लेना चाहिए लेकिन क्या वाकई ऐसा जरूरी है.

Photo: AI generated

NHS सर्जन डॉ. करण राजन और हेल्थ कोच कोरी रोड्रिग्ज के अनुसार, हर सप्लीमेंट की अपनी सही टाइमिंग और लेने का तरीका होता है. अगर इन्हें गलत समय पर या गलत तरीके से लिया जाए तो ये शरीर में ठीक से काम नहीं करते.

Photo: AI generated

आइए जानते हैं कौन-सा सप्लीमेंट कब और कैसे लेना चाहिए ताकि उसका असर बेहतर हो.

Photo: AI generated

ज्यादातर लोग आयरन सप्लीमेंट रोजाना लेते हैं लेकिन डॉक्टर करण राजन के मुताबिक आयरन को एक दिन छोड़कर लेना चाहिए. इससे शरीर इसे बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब कर पाता है और इसका असर भी अच्छा होता है.

आयरन

Photo: AI generated

डॉ. करण राजन के अनुसार, आयरन सप्लीमेंट जरूरत से ज्यादा लेने पर इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. इसके कारण कब्ज, पेट दर्द या गैस की समस्या हो सकती है. इसलिए इसे सीमित मात्रा में और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए.

Photo: AI generated

कई लोग ओमेगा-3 सप्लीमेंट लेने के बाद  डकार की शिकायत करते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये फैटी एसिड गर्मी या रोशनी में जल्दी खराब हो जाते हैं.

ओमेगा-3

Photo: AI generated

हेल्थ कोच रोड्रिग्ज के मुताबिक, ओमेगा-3 को फ्रिज में रखना चाहिए ताकि यह लंबे समय तक ताजा बना रहे और इसमें बदबू न आए.

Photo: AI generated

फाइबर सप्लीमेंट डाइजेशन सिस्टम को बेहतर करने के लिए लिया जाता है लेकिन इसे लेने के बाद अगर पानी कम पिया जाए तो इसके कारण कब्ज या पेट फूलने की समस्या हो सकती है.

फाइबर सप्लीमेंट

Photo: AI generated

डॉ. राजन के अनुसार, हर 10 ग्राम फाइबर के साथ लगभग 250ml पानी जरूर पिएं ताकि पेट साफ रहे और डाइजेशन बेहतर बना रहे.

Photo: AI generated