26 Sep 2025
Photo: AI/India Today
दिमाग हमारे शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका ब्रेन हमेशा हाई स्पीड में काम करें और हेल्दी रहे.
Photo: freepik
हाल ही में मुंबई में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 के दूसरे दिन ड्यूक इंस्टीट्यूट फॉर ब्रेन साइंसेज के प्रोफेसर डॉ.पी.मुरली दोराईस्वामी ने ब्रेन माइंड वर्सेस मशीन माइंड: द रेस फॉर सुपरइंटेलिजेंस के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने दिमाग को हेल्दी रखने के कुछ टिप्स भी शेयर किए.
Photo: India Today
उन्होंने कहा, सिर्फ 1 मिलीमीटर दिमाग में लाखों कनेक्शन और हजारों नर्व सेल्स होते हैं, इसलिए दिमाग की नसों को हमेशा साफ और खुला रखना बहुत जरूरी है.बताया कि हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, एक्सरसाइज की कमी और जंक फूड खाने से ये नसें धीरे-धीरे बंद होने लगती हैं.
Photo: AI-generated
रोजाना 7 से घंटे की नींद लें. बहुत कम या ज्यादा सोने से भी ब्रेन की ताकत को घटाते हैं. नींद के दौरान ब्रेन का ग्लिम्फैटिक सिस्टम एक्टिव होता है और सारा कचरा साफ करता है.
Photo: AI-generated
एरोबिक एक्सरसाइज हफ्ते में 3-4 दिन करें, क्योंकि बिल्कुल एक्सरसाइज न करना और ज्यादा करना दोनों ही दिमाग को नुकसान पहुंचाते हैं.
Photo: AI-generated
ज्याजा ऑयली फूड न तो हमारे शरीर के लिए अच्छा होता है और न ही ब्रेन के लिए. इसके साथ ही लिमिट से ज्यादा शराब भी ब्रेन पर गलत असर डालता है.
Photo: AI-generated
ऑयली फूड और शराब का अधिक सेवन भी हमारे दिमाग पर गलत असर डालता है, इसलिए जितना हो इन्हें अपनी डाइट का हिस्सा बनाने से बचें.
Photo: AI-generated
दिमाग की रक्त-नलिकाओं में ब्लॉकेज न बने, इसलिए हमें अपने ब्लड प्रेशर और हाई कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखना चाहिए.
Photo: AI-generated
ब्रेन हेल्थ के लिए हमें अपनी वॉच या दूसरे किसी डिवाइस से अपनी हार्ट बीट की अनियमितता को समय-समय पर ट्रैक करना चाहिए. क्योंकि यही ब्रेन स्ट्रोक का सबसे बड़ा कारण है.
Photo: AI-generated
आखिरी और सबसे जरूरी है कि हम AI टूल्स के जरिए अपनी ब्रेन एज पता करें, क्योंकि अगर ये असली उम्र से ज्यादा हो. तो ये आपके लिए खतरे की घंटी है और समय रहते ही अपनी लाइफस्टाइल में सुधार करें.
Photo: freepik