5 Nov 2025
Credit: Instagram/PariBishnoi
IAS परी विश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले के काकरा गांव की रहने वाली हैं.
Credit: Instagram/PariBishnoi
परी विश्नोई 2020 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वे अभी दिल्ली के सिक्किम हाउस में डिप्टी रेजिडेंस कमिश्नर हैं.
Credit: Instagram/PariBishnoi
IAS परी ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताया है.
Credit: Instagram/PariBishnoi
IAS परी ने बताया कि उनका वजन 45 किलो बढ़ गया था लेकिन उन्होंने उसे कम भी कर लिया.
Credit: Instagram/PariBishnoi
IAS परी ने वीडियो में बताया कि 2017 में पहले अटैम्प्ट में जब सफल नहीं हो पाईं तो उन्होंने गांव में जाकर अपने आपको एक कमरे में आइसोलेट कर लिया था.
Credit: Instagram/PariBishnoi
वह किसी से नहीं मिलती थीं और दुनिया-दारी से भी दूर हो गई थीं. स्ट्रेस ईटिंग उनकी दुनिया बन गई थी.
Credit: Instagram/PariBishnoi
उनका वजन 45 किलो बढ़ गया था और वह मेंटली और फिजिकली रूप से काफी थकी हुई महसूस करने लगी थीं.
Credit: Instagram/PariBishnoi
तीसरे अटेम्प्ट के बाद जब उन्हें इंटरव्यू का कॉल आया तो उन्हें अहसास हुआ कि उनका वजन कितना बढ़ गया है.
Credit: Instagram/PariBishnoi
वजन कम करने के लिए परी ने डाइट, न्यूट्रिशन पर काफी अधिक ध्यान दिया जिसने उन्हें वजन कम करने में मदद की.
Credit: Instagram/PariBishnoi
इसके अलावा IAS परी ने जिम जाकर वेट ट्रेनिंग भी की जिससे उन्हें एक्स्ट्रा कैलोरीज बर्न करने में मदद की.
Credit: Instagram/PariBishnoi