ऋतिक रोशन की बहन सुनैना को था फैटी लिवर...इन 2 तरीकों से किया ठीक

25 June 2025

BY: Aajtak.in

ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने स्वास्थ्य को लेकर बात की है जिसमें उन्होने फैटी लिवर जैसी गंभीर बीमारी पर बात की है.

Credit: Instagram

इस इंटरव्यू में सुनैना ने बताया कि कैसे उन्होंने फैटी लिवर को ठीक किया और कैसे उन्हें पता चला था कि उन्हें यह बीमारी है.

Credit: Instagram

जब सुनैना से पूछा गया कि आपको कैसे पता चला कि आपको फैटी लिवर है.  इस पर वो कहती हैं, 'पहले पीलिया था. पीलिया होने का पता चलने से एक हफ्ते पहले ही मेरा सोडियम लेवल गिर गया था और मुझे ड्रिप लगानी पड़ी थी.'

Credit: Instagram

'मैं शुरुआत में अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत लापरवाह थी और कुछ भी खाती-पीती रहती थी. यहां तक की मुझे हर दिन जंक फूड चाहिए था.'

Credit: Instagram

'जब मैंने न्यूट्रिशनिस्ट के बताए गए पौष्टिक खाने को अपनी डाइट में शामिल किया और लिवर को नुकसान पहुंचाने वाले खाने से दूरी बनाई तो मेरी हेल्थ धीरे-धीरे बेहतर होने लगी.'

Credit: Instagram

'जब मैं हर दिन कैमोमाइल, डेंडेलियन और नैटल चाय जैसे डिटॉक्स चाय पीने लगी तो मेरा फैटी लिवर ग्रेड 3 से ग्रेड 1 पर आ गया.'

Credit: Instagram

'इसके बाद मैंने गट रीसेट रिजीम को फॉलो किया और फैटी लिवर को पूरी तरह से खत्म कर दिया.'

Credit: Instagram

'हालांकि, इसके बावजूद मेरा SGPT और SGOT हाई था. यहां तक कि डॉक्टर ने तो मुझे सोनोग्राफी करवाने तक को कह दिया था.'

Credit: Instagram

'लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और मैंने ट्रेनिंग और डाइट पर फोकस किया. इसके बाद जब टेस्ट हुआ तो डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनका फैटी लिवर ठीक हो गया है.'

Credit: Instagram

Read Next