06 July 2025
क्या 53 की उम्र में 35 जैसी जवान खूबसूरत और रिंकल फ्री स्किन पाना पॉसिबल है?
अगर आप खुद को जवान रखने की बात अपने मन में ठान लें तो ऐसा करना आपके लिए मुश्किल नहीं है.
हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप जवान और खूबसूरत स्किन पा सकते हैं.
इसके लिए आपको हल्दी और दही चाहिए. दो चम्मच दही और आधा चम्मच हल्दी इन्हें आप आपस में मिक्स करके चेहरे पर लगाएं.
इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए स्किन पर लगाएं और फिर नॉर्मल पानी से धो लें. ऐसा आप हर वीक में तीन बार कीजिए.
दूसरी रेमेडी है एलोवेरा और शहद. एक चम्मच एलोवेरा जेल लीजिए और आधा चम्मच शहद लीजिए.
इन्हें आपस में मिक्स कीजिए और चेहरे के ऊपर अप्लाई कर लीजिए.
20 मिनट के बाद अपने चेहरे को आप वॉश कर लें. ये पैक आप चाहें तो रोजाना भी अप्लाई कर सकते हैं और चाहें तो ऑल्टरनेट डे भी इसको आप लगा सकते हैं.
तीसरी रेमेडी है ग्रीन टी. हर दिन एक से तीन कप ग्रीन टी में थोड़ा सा नींबू निचोड़कर आप पीजिए ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है और स्किन को जवान बनाती है.