स्किन पर भी दिखते हैं हाई यूरिक एसिड के खतरनाक संकेत,  समय रहते करें पहचान

07 Oct 2025

Photo: AI Generated

डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों के बीच एक और बीमारी है, जो लोगों को बहुत परेशान कर रही है. ये यूरिक एसिड का बढ़ना है.

Photo: Getty Images

लोगों के शरीर में यूरिक एसिड जब बढ़ता है तब ज्यादातर उनके जोड़ों में दर्द और गठिया की परेशानी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका असर आपकी स्किन पर भी देखने को मिल सकता है?

Photo: AI generated

अगर नहीं तो बता दें, जब यूरिक एसिड लंबे समय तक ज्यादा रहता है, तो आपकी स्किन पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं.  

Photo: Unsplash

ये लक्षण आपको समय रहते हाईपरयूरिसीमिया यानी यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या का पता लगाने और इसके बड़ी बीमारी बनने से पहले डॉक्टर के पास जाने में मदद कर सकते हैं.

Photo: AI generated

टोफी (स्किन के नीचे गांठें): अगर यूरिक एसिड लंबे समय तक ज्यादा रहता है, तो स्किन के नीचे गांठें बन सकती हैं, जिन्हें टोफी कहते हैं. ये यूरिक एसिड के क्रिस्टल जमा होने से बनती हैं. अगर इन्हें नजरअंदाज किया जाए, तो इनमें दर्द हो सकता है.

Photo: AI generated

रेडनेस और सूजन: गठिया के दौरे के दौरान किसी भी जॉइंट के ऊपर की स्किन लाल या बैंगनी हो सकती है. ये गर्म महसूस होती है, शाइनी दिख सकती है और सूजी हुई भी लग सकती है.  

Photo: AI generated

चमकदार या टाइट स्किन: जोड़ों में सूजन होने पर स्किन बहुत टाइट या चमकदार हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सूजे हुए हिस्सों पर स्किन खिंच जाती है या वहां एक्स्ट्रा पानी जमा हो जाता है. 

Photo: AI generated

हाइपरपिग्मेंटेशन: स्किन का काला पड़ना कभी-कभी जॉइंट्स के आसपास की स्किन का रंग काला या गहरा हो सकता है. लंबे समय तक यूरिक एसिड ज्यादा होने या सूजन की वजह से हाइपरपिग्मेंटेशन हो सकती है.

Photo: AI generated

फ्लैकी या पीलिंग स्किन: गाउट अटैक के बाद जो जॉइंट्स एफेक्ट होते हैं उनकी स्किन छिल सकती है, जैसे सनबर्न के बाद होती है. ये ठीक होने का संकेत है, लेकिन ये दिखाता है कि हाई यूरिक एसिड के दौरान स्किन पर दबाव पड़ा था.

Photo: AI generated