By: Aajtak.in
हाई कोलेस्ट्रॉल के ये संकेत समझ गए तो बच जाएगी जान, वरना हार्ट अटैक...
शरीर में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ जाना काफी ज्यादा समस्या की बात होती है
हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से दिल के गंभीर रोगों का सामना करना पड़ सकता है
जब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा होती है तो कई साइलेंट संकेत नजर आने लगते हैं
पेरिफेरल धमनी रोग हाई कोलेस्ट्रॉल होना का एक साइलेंट संकेत है
पेरिफेरल धमनी रोग में हाथ या पैरों तक खून का प्रवाह ठीक से नहीं हो पाता है, चलते समय दर्द होता है
हाथ या पांव का सुन्न हो जाना या उन पर सूजन भी हाई कोलेस्ट्रॉल होने का साइलेंट संकेत है
हाई कोलेस्ट्रॉल से त्वचा से जुड़ी परेशानियां भी होती हैं. स्किन प्रॉब्लम होना हाई कोलेस्ट्रॉल का साइलेंट संकेत है
आपके नाखूनों पर भी दिखता है हाई कोलेस्ट्रॉल का असर
ज्यादा कोलेस्ट्रॉल धमनियों को ब्लॉक कर देती है जिससे नाखूनों तक खून सही मात्रा में नहीं पहुंचता. नाखूनों पर डार्क निशान बनने शुरू हो जाते हैं
ये भी देखें
आपकी किडनी को खराब कर रहीं ये 3 आदतें, तुरंत करें बंद, डॉ. ने दी वॉर्निंग
1 महीने तक रोजाना 10 बादाम खाने से शरीर में आएंगे ये बदलाव, दूर रहेंगी ये बीमारियां
खोखली हड्डियों में कैल्शियम भर देगा ये ड्राई फ्रूट, बुढ़ापे तक रहेंगी मजबूत
कैसे पहाड़ों से खोदकर लाते हैं शिलाजीत, देखें पूरी प्रोसेस