आंखों से जानें कब 'जानलेवा' बनकर दस्तक देता है कोलेस्ट्रॉल! आ सकता है हार्ट अटैक

03 Dec 2025

Photo: AI generated

हाई कोलेस्ट्रॉल उन बीमारियों में से एक है, जो साइलेंटली आपके शरीर को नुकसान पहुंचाती है. ये चुपचाप पूरे शरीर को बीमारियों से भर देती है और इसका कोई भी लक्षण साफ-साफ दिखाई नहीं देता है.

Photo: AI Generated

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आपकी आंखें और पलकें हाई कोलेस्ट्रॉल से जुड़े शुरुआती संकेत देती हैं, जिन्हें आपको चेतावनी समझकर तुरंत रिएक्ट करना चाहिए.

Photo: AI Generated

अगर आप इन संकेतों को समय रहते पहचान लें तो ये हार्ट अटैक, स्ट्रोक और दिल से जुड़ी बीमारियों के साथ ही अन्य गंभीर समस्याओं से बचाव में मदद कर सकता है.

Photo: AI Generated

आज हम आपको हाई कोलेस्ट्रॉल के आंखों में दिखने वाले इन्हीं संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं.

Photo: AI Generated

पलकों पर पीले बंप्स (जैंथेलास्मा): पलकों के कोनों में छोटे-छोटे पीले बंप्स जैंथेलास्मा कहलाते हैं. ये हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकते हैं. ये दर्द नहीं करते, लेकिन दिल की सेहत के लिए चेतावनी का काम करते हैं.

Photo: AI Generated

आइरिस के चारों तरफ सफेद छल्ले (कॉर्नियल आर्कस):  आंख के अंदर आइरिस के चारों तरफ हल्का सफेद या भूरा घेरा कॉर्नियल आर्कस कहलाता है. कम उम्र में ये उच्च कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है और दिल की सेहत को प्रभावित कर सकता है.

Photo: AI Generated

सूजी हुई या पफी पलकें: पलकों में लगातार सूजन हाई कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी हो सकती है. कभी-कभी सूजन नींद की कमी, एलर्जी या नमकीन खाने से होती है, लेकिन लगातार सूजन का मतलब हो सकता है कि ब्लड सर्कुलेशन या मेटाबॉलिज्म प्रभावित हो रहा है.

Photo: Freepik

डार्क सर्कल्स और नसें दिखना: हाई कोलेस्ट्रॉल नसों पर दबाव डाल सकता है. इससे आंखों के नीचे की नसें ज्यादा दिखाई देती हैं और डार्क सर्कल्स भी क्लियर हो जाते हैं. अगर ये अन्य लक्षणों के साथ दिखाई दें, तो कोलेस्ट्रॉल की जांच करवा लें.

Photo: AI Generated

पलकों के पास स्किन पर छोटे-छोटे बंप्स: पलकों के किनारों पर छोटे-छोटे उभार या मुलायम निशान एक्स्ट्रा या हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकते हैं. इनसे नुकसान नहीं होता, लेकिन अंदरूनी लिपिड इंबैलेंस का संकेत देते हैं.

Photo: AI Generated

पलकों की बनावट में बदलाव: हाई कोलेस्ट्रॉल कभी-कभी पलकों की स्किन को मोटा या हार्ड बना सकता है. ये छोटे बदलाव अक्सर पीले थक्कों के बनने से पहले दिखाई देते हैं. ध्यान देने से समस्या का जल्दी पता लग सकता है.

Photo: AI Generated