High BP वालों के लिए खुशखबरी! रात में पिएं ये 3 ड्रिंक्स, नेचुरली घटेगा ब्लड प्रेशर

01 Dec 2025

Photo: Pixabay

हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन आजकल बहुत आम समस्या बन चुकी है. अगर इसे सही समय पर कंट्रोल ना किया जाए, तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.

Photo: Pixabay

बढ़ते ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए जहां बाजार में दवाइयां मौजूद हैं, वहीं कुछ नेचुरल ड्रिंक्स भी हैं जो कम खर्चे में शरीर को रिलैक्स करती हैं और ब्लड प्रेशर थोड़ा कम करने में मदद कर सकते हैं.

Photo: Pixabay

ये ड्रिंक्स तब बढ़े ब्लड प्रेशर को खासकर तब कम करने में मदद करती हैं जब इन्हें सोने से पहले पिया जाए. लेकिन ध्यान रखें ये ड्रिंक्स आपकी दवा की जगह नहीं ले सकती.

Photo: Pixabay

आप इन्हें सिर्फ एक्स्ट्रा मदद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और ध्यान रखें कि इन्हें पीने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें. चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये 3 ड्रिंक्स.

Photo: Pixabay

1. चुकंदर का जूस:  चुकंदर का जूस हाई BP वालों के लिए एक बेहतरीन नेचुरल ड्रिंक माना जाती है. इसमें मौजूद नैचुरल नाइट्रेट्स शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड बनाते हैं, जो नसों को रिलैक्स करके ब्लड प्रेशर कम करते हैं.

Photo: Pixabay

रिसर्च के मुताबिक रोजाना चुकंदर का जूस पीने से सिस्टोलिक BP 7–12 mmHg तक कम हो सकता है. रोज 70–250 ml पीने से कुछ ही दिनों में असर दिखने लगता है. लेकिन किडनी की दिक्कत वाले लोग बीटरूट जूस ज्यादा न पिएं, इससे परेशानी बढ़ सकती है.

Photo: Pixabay

2. कैमोमाइल टी: कैमोमाइल टी स्ट्रेस कम करती है, शरीर को रिलैक्स करती है और नींद सुधारती है. जब स्ट्रेस कम होता है और नींद अच्छी आती है, तो ब्लड प्रेशर भी धीरे-धीरे कंट्रोल होने लगता है.

Photo: Pixabay

रिसर्च बताती है कि यह खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) और ट्राइग्लिसराइड्स कम करने में भी मदद कर सकती है. इसमें कैफीन नहीं होता, इसलिए इसे रात में पीना सबसे अच्छा है.

Photo: Pixabay

3. लो-फैट दूध: लो-फैट दूध ब्लड प्रेशर कम करने में मददगार है. रिसर्च में पाया गया है कि रोज दूध पीने वालों का ब्लड प्रेशर लगभग 10 mmHg तक कम होता है.

Photo: Pixabay

इसमें मौजूद कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम नसों को रिलैक्स कर के फ्लूइड बैलेंस ठीक रखते हैं. रात में गुनगुना लो-फैट दूध पीना आसान और फायदेमंद तरीका है. बस ध्यान रखें दूध में शुगर न मिलाएं, सिर्फ लो-फैट या स्किम्ड दूध ही लें.

Photo: Pixabay