14 Oct 2025
Photo: AI Generated
ज्यादातर लोगों को लगता है कि हार्ट अटैक आने का मुख्य कारण ब्लॉक्ड आर्टरीज (धमनियां) होती हैं, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता.
Photo: Freepik
खासकर 65 साल से कम उम्र की महिलाओं में ये जरूरी नहीं कि हार्ट अटैक का कारण ब्लॉक्ड आर्टरीज ही हों.
Photo: AI generated
नई रिसर्च में दावा किया गया है कि 65 साल से कम उम्र की लगभग आधी महिलाओं में हार्ट अटैक ब्लॉक्ड आर्टरीज में नहीं, बल्कि किसी और वजह से होता है.
Photo: AI generated
ऐसे में सही इलाज और बचाव के लिए इन अलग-अलग कारणों को समझना बहुत जरूरी है.
Photo: AI generated
अमेरिका के मेयो क्लिनिक के साइंटिस्ट्स ने 2003 से 2018 तक 65 साल या उससे कम उम्र के 1,474 लोगों के हार्ट अटैक के मामलों की जांच की. उन्होंने हर केस के मेडिकल रिकॉर्ड और स्कैन देखकर पता लगाया कि हार्ट अटैक किस वजह से हुआ.
Photo: AI generated
पुरुषों में करीब 75% हार्ट अटैक का कारण एथेरोथ्रोम्बोसिस होता है. इसमें आर्टरीज में प्लाक और खून का थक्का जमकर ब्लड फ्लो रोक देता है. लेकिन महिलाओं में सिर्फ 47% हार्ट अटैक आर्टरीज में ब्लॉकेज की वजह से होते हैं. यानी आधे से भी कम.
Photo: AI generated
इससे साफ है कि महिलाओं में हार्ट अटैक अक्सर दूसरी वजहों से होते हैं, जिन्हें डॉक्टर कभी-कभी पहचान नहीं पाते.
Photo: AI generated
महिलाओं को क्यों पड़ता है हार्ट अटैक? एससीएडी (SCAD): ये तब होता है जब दिल की आर्टरीज की दीवार में अचानक दरार पड़ जाती है. वहां खून जमा होकर ब्लड का रास्ता रोक देता है. एम्बोलिज्म: जब शरीर के किसी और हिस्से से खून का थक्का या कोई कण दिल की आर्टरीज में आकर फंस जाता है, तो हार्ट अटैक हो सकता है.
Photo: AI generated
स्ट्रेस और दूसरी बीमारियां: बहुत ज्यादा स्ट्रेस या खून की कमी (एनीमिया) जैसी समस्याएं भी दिल के काम करने की क्षमता को कमजोर कर सकती हैं और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा सकती हैं.
Photo: AI generated
अगर डॉक्टर मान लें कि हर हार्ट अटैक सिर्फ आर्टरीज के ब्लॉकेज से होता है, तो वे ऐसा इलाज दे सकते हैं जो फायदा न करे या नुकसान भी पहुंचा दे. क्योंकि वे समझ नहीं पाते हैं कि आखिर हार्ट अटैक की असली वजह क्या है.
Photo: AI generated
सही कारण पता होना जरूरी है, ताकि आगे हार्ट अटैक को रोका जा सके. इस स्टडी का कहना है कि डॉक्टरों और मरीजों, खासकर युवा महिलाओं को, इन अलग-अलग कारणों के बारे में ज्यादा जानकारी होनी चाहिए.
Photo: AI generated