'बाल्ड इज ब्यूटीफुल' बेझिझक अपनाएं गंजापन... पुरष मानें Roadies फेम रघु राम की सलाह

Photo: Instagram@Raghu Ram

गंजापन पुरुषों में काफी सामान्य है लेकिन यह शर्मिंदगी और तनाव से जुड़ा होता है. खासतौर पर कम उम्र में होने वाले गंजेपन को पुरुष अक्सर दूर करने या छिपाने की कोशिश करते हैं. 

Photo: Instagram@Raghu Ram

लेकिन रोडीज के मशहूर जज रघु राम ने इस पर चौंकाने वाला खुलासा किया. साल 2003 में MTV पर शुरू हुए शो रोडीज आज भी हर किसी को याद है.

Photo: Instagram@Raghu Ram

इसकी सबसे बड़ी वजह इस शो के पहले सीजन के जज रघु राम और उनके भाई राजीव लक्ष्मण थे जो शो में अपने आक्रामक रवैये के लिए बहुत ज्यादा फेमस हुए थे.

Photo: Instagram@Raghu Ram

रघु राम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में  बालों के झड़ने के अपने सफर के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने इस पर तनाव लेने के बजाय गंजा होने का फैसला क्यों किया.

Photo: Instagram@Raghu Ram

उन्होंने इस दौरान कहा, वास्तव में मेरे बाल झड़ रहे थे. मेरे पास दो विकल्प थे. या तो किसी तरीके से इसे छुपाऊं. मेरे को वो नहीं चाहिए था.'

Photo: Instagram@Raghu Ram

मैंने सोचा, 'बाल जा रहे ना... मैंने सोचा उड़ाते हैं. खत्म करते हैं ना. रेजर का इस्तेमाल किया और साफ कर दिया.'

Photo: Instagram@Raghu Ram

'शुुरुआत में मेरे लिए हेयरफॉल काफी दुखद था लेकिन जब मैंने एक खास तरह की दिखने की कोशिश की तो मेरे अंदर की लहर दौड़ गई आज जिससे हर कोई प्रभावित हुआ है.'

Photo: Instagram@Raghu Ram

हालांकि यह मेेरे लिए अच्छी बात हुई, इस वजह से मुझे एक अलग तरह की पहचान और एक ऐसा रूप मिला जिसने बाद में मेरी बहुत मदद की.

Photo: Instagram@Raghu Ram

मैं जैसा हूं मैंने खुद को वैसा ही स्वीकार कर लिया और इसे अपना लिया.

Photo: Instagram@Raghu Ram