सोने से पहले पिएं ये 'जादुई' पानी, 1 हफ्ते में पिंपल्स होंगे छूमंतर!

22 sep 2025

Photo: freepik/AI

हार्मोनल बदलाव, ज्यादा ऑयली स्किन, गलत डाइट और गंदगी की वजह से बहुत से लोग चेहरे पर बार-बार पिंपल्स और दाग-धब्बों से परेशान रहते हैं.

Photo: AI-generated

हरे की खूबसूरती कम होने के साथ ही कॉन्फिडेंस भी घटने लगता है, ऐसे में लोग तुरंत असर वाले महंगे प्रोडक्ट लगाने लगते हैं.

Photo: AI-generated

चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे और पिंपल्स को साफ करने के लिए क्या आप भी किसी घरेलू नुस्खा के बारे में सोच रहे हैं? तो आज हम आपको एक खास ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं.

Photo:Instagram/@sonianarangsdietclinics

न्यूट्रिशनिस्ट सोनिया नारंग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इमली और धनिया के पत्तों से तैयार ड्रिंक को स्किन से जुड़ी परेशानी के लिए असरदार बताया है.

Photo:Instagram/@sonianarangsdietclinics

इस ड्रिंक को बनाने के लिए एक गिलास पानी में 10 ग्राम इमली और कुछ ताजे धनिया के पत्ते डालकर 2–3 घंटे भिगो दें. फिर इस पानी को पी लें.

Photo: AI-generated

धनिया पत्ती और इमली के पानी को पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है और डाइजेशन को सुधरता है. वैसे भी जब पेट और शरीर ठीक होता है तो स्किन पर उसका असर साफ दिखाई देता है.

Photo: AI-generated

स्किन डॉक्टर के मुताबिक, इमली और धनिये दोनों ही नेचुरल इलाज हैं जो आपकी स्किन के लिए पावरफुल टॉनिक की तरह साफ कर सकता है.

Photo: AI-generated

इमली में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो इम्युनिटी बढ़ा सकते हैं. धनिया शरीर को ठंडक पहुंचाने और टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है.

Photo: AI-generated

इसमें पिंपल्स और दाग-धब्बों में हल्का सुधार देखा जा सकता है, मगर यह कोई क्लिनिकली प्रूव्ड इलाज नहीं है. ज्यादा पिंपल्स होने पर डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूरी है.

Photo: AI-generated