साबुत फल Vs जूस: तेजी से वजन घटाने के लिए क्या है ज्यादा बेहतर?

23 Sep 2025

Photo: AI-generated

वेट लॉस में अपनी लाइफस्टाइल का खास ख्याल रखना होता है और सही खान-पान की मदद से ही वजन घटाने में मदद मिलती है.

Photo: AI-generated

अगर आप भी वेट लॉस करना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि साबुत फल या जूस में से वजन कम करने में क्या ज्यादा असरदार होता है.

Photo: AI-generated

जिम जाने के बाद लोग जूस की दुकान पर खड़े दिखाई देते हैं और अब फल खाने से ज्यादा जूस ही पीते हैं. लेकिन अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं कि तो ऐसा करना बंद कर दीजिए.

Photo: AI-generated

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई एक स्टडी में बताते हैं कि फलों के जूस की तुलना में फल खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. फल खाने से वजन कम होता है और जूस पीने से वजन बढ़ भी सकता है.

Photo: AI-generated

स्टडी में बताया गया है कि हर दिन सिर्फ एक ग्लास जूस पीने से 3 साल में आधा पाउंड के करीबन वजन बढ़ सकता है. जबकि पूरे दिन में एक पूरे फल को खाने के बाद तीन साल में लगभग एक पाउंड वजन कम हो सकता है.

Photo: AI-generated

फलों में फाइबर और गुड फैट होता है जो जूस में नहीं मिलता है. फाइबर से वजन कम करने में मदद मिलती है. जबकि जूस में शुगर मिलाई जाती है.

Photo: AI-generated

फलों में फाइबर होता है जिससे डाइजेशन अच्छा होता है और लंबे समय तक आपका पेट भरा हुआ लगता है. इसकी तुलना में जूस जल्दी पच जाता है और भूख कंट्रोल नहीं कर पाता है.

Photo: AI-generated

जूस बनाने में कई सारी फल और चीजों का इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह से कैलोरी बढ़ जाती है. अगर हम एक फल खाते हैं तो हम कम कैलोरी लेते हैं. 

Photo: AI-generated

सबसे बड़ी बात तो ये है कि जूस बनाने से हम विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेट को खत्म कर देते हैं, लेकिन साबूत फल खाने से वो सभी हमें मिल जाते हैं.

Photo: AI-generated