दोस्ती, प्यार और रिलेशनशिप... AI सब कुछ करेगा रिप्लेस, भारतीय वैज्ञानिक ने बताया

Photo: AI generated

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हमारी दुनिया को तेजी से बदल रहा है और और खुद को वो और भी तेजी से बदल रहा है.  

Photo: AI generated

वास्तव में AI अब केवल तकनीकी दुनिया तक सीमित नहीं रह गया है. यह हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है. लोग मनोरंजन लेने और बोरियत दूर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा ले रहे हैं. 

Photo: AI generated

इंडिया टुडे ग्रुप के कॉन्क्लेव में भी इंसानी जीवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते दखल पर चर्चा की गई. 

Photo: AI generated

AI से जुड़े एक सेशन 'ह्यूमन माइंड vs मशीन माइंड: द रेस ऑफ सुपरइंटेलिजेंस' भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक डॉक्टर पी. मुरली दोराईस्वामी शामिल हुए. 

Photo: AI generated

जब डॉक्टर मुरली से सवाल किया गया कि AI क्या दोस्ती और रोमांटिक रिलेशनशिप में इंसान की जगह ले सकता है, इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह पहले से ही ले रहा है.'

Photo: AI generated

'क्योंकि युवा इसके साथ बहुत समय बिता रहे हैं. बहुत से लोग अकेले रहते हैं, खासकर बुजुर्ग, उनके लिए अकेलापन एक बड़ी मेडिकल समस्या है.'

Photo: AI generated

'अकेलापन डिप्रेशन जैसी तमाम समस्याओं का कारण बनता है. इसलिए हम एक कंपैनियन रोबोट का टेस्ट कर रहे हैं.'

Photo: AI generated

'हमने पहली बार एक रेटिंग स्केल बनाया है जिसे कोबॉट स्केल (कंपैनियन बॉट इंपैक्ट स्केल) कहते हैं. यह खुशी, डिप्रेशन, नींद वगैरह जैसे 9 पहलुओं पर कंपैनियन रोबोट के असर को मापता है.'

Photo: AI generated

'अगर किसी का पार्टनर जीवित नहीं है और वो अकेले कहीं दूर रहता है तो ऐसे लोगों के लिए यह तकनीक बहुत अच्छी है.'

Photo: AI generated

'जहां तक सेक्सुअल रिलेशनशिप का सवाल है, मैंने इस फील्ड का अध्ययन नहीं किया है इसलिए मैं इस पर एक्पर्ट नहीं हूं. सेक्स इंडस्ट्री हमेशा टेक्नोलॉजी क्रांति के आगे रही है. अभी भी वर्चुअल वर्ल्ड में काफी चीजें हैं. आप वर्चुअल गर्लफ्रेंड बना सकते हैं.'

Photo: AI generated

'मुझे सबसे दिलचस्प बात डेटिंग एजेंसी बंबल की सीईओ ने कही थी कि डेटिंग का भविष्य यह है कि मेरा AI आपके AI को डेट करेगा और फिर हम तय करेंगे कि हम असल में डिनर के लिए बाहर जाएंगे या नहीं.'

Photo: AI generated