वजन घटाने के लिए खजूर या अंजीर क्या खाना है बेस्ट? डॉक्टर से जानें

1 Sep 2025

Photo: AI-generated

वजन घटाने के लिए लोग चिया सीड्स से लेकर ग्रीन टी काफी चीजें खाते और पीते हैं. वेट लॉस के लिए अंजीर और खजूर भी लोग खूब खाते हैं.

Photo: AI-generated

मगर इन दोनों में से वजन कम करने में क्या ज्यादा गुणकारी है, शायद ही कोई इसके बारे में जानता होगा. अंजीर और खजूर में से किसे खाने से तेजी से वजन घटता है, चलिए इसके बारे में जानते हैं.

Photo: AI-generated

गुरुग्राम के मैक्स हॉस्पिटल की कंसलटेंट क्लिनिकल एंड फंक्शनल न्यूट्रिशन डॉ मंजरी चंद्रा ने बताया कि अंजीर और खजूर में से वेट लॉस के लिए क्या ज्यादा फायदेमंद है.

Photo: AI-generated

खजूर तुरंत एनर्जी देने वाला नैचुरल स्वीटनर है, दूसरी तरफ अंजीर फाइबर से भरपूर है, कम कैलोरी की वजह से वजन घटाने के लिए अंजीर बढ़िया है.

Photo: AI-generated

खजूर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 46–55 के बीच होता है, जबकि अंजीर का करीब 61 होता है. इसकी वजह से ब्लड शुगर पर असर अलग-अलग पड़ता है.

Photo: AI-generated

अंजीर खाने से पेट देर तक भरा रहता है, डाइजेशन सुधरता है और बार-बार भूख लगने की परेशानी भी धीरे-धीरे कम होती है.

Photo: AI-generated

वजन बढ़ने में सबसे ज्यादा कैलोरी का हाथ होता है और ऐसे में खजूर में अंजीर के मुकाबले ज्यादा कैलोरी होती है. तो साफ है कि वेट लॉस के लिए अंजीर खाना बेहतर है.

Photo: AI-generated

अंजीर कैल्शियम और पोटैशियम मौजूद है, जिसकी वजह से ये हड्डियों को मजबूत बनाने में काम आता है और खजूर में विटामिन B6 और आयरन होता है जो खून की कमी दूर करता है.

Photo: AI-generated

इम्यूनिटी की बात करें तो दोनों ही ड्राई फ्रूट्स इम्यूनिटी बढ़ाते हैं. इसलिए दोनों को ही सही मात्रा में अपनी डाइट में शामिल किया जाना चाहिए.

Photo: AI-generated