खुजली, मतली और यूरीन के रंग में चेंज... ये संकेत बनाते हैं आपका लिवर हो रहा है खराब

Photo: AI generated

लिवर हमारे शरीर के उन अंगों में शामिल है जो 500 से ज्यादा काम करता है.

Photo: AI generated

ये खाना पचाने में मदद करने से लेकर टॉक्सिंस को बाहर निकालने और शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज करने समेत कई काम करता है.

Photo: AI generated

अमेरिका की हेल्थ एजेंसी क्लीवलैंड के अनुसार, लिवर के गंभीर रूप से बीमार होने के करीब 4 स्टेज होते हैं. इनमें हेपेटाइटिस, फाइब्रोसिस, सिरोसिस और लिवर फेलियर शामिल है.

Photo: AI generated

लिवर जब खराब होना शुरू होता है तो ये शरीर में कुछ संकेत दिखते हैं जिन्हें आपको भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Photo: AI generated

लेकिन जब यही लीवर धीरे-धीरे खराब होने लगता है, तो शरीर कुछ संकेत देने लगता है जिन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. आइए जानते हैं लिवर खराब होने के 5 बड़े लक्षण और उपचार के आसान तरीके.

यहां हम आपको कुछ ऐसे ही संकेत बता रहे हैं जो आपके लिवर के खराब होने की निशानी हो सकते हैं.

Photo: AI generated

अमेरिका की हेल्थ एजेंसी क्लीवलैंड की रिपोर्ट के अनुसार, मतली या भूख न लगना भी लिवर की बीमारी का एक संकेत है. अगर आपको लगातार ऐसा हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

Photo: AI generated

अगर किसी व्यक्ति की यूरीन लगातार डार्क कलर और स्टूल लाइट कलर का आ रहा है तो लिवर का टेस्ट कराना चाहिए.

Photo: AI generated

स्किन में खुजली हो लेकिन कोई दाने नहीं दिखें तो ये भी लिवर की खराबी का एक संकेत है.

Photo: Freepik

लिवर की खराबी के कारण व्यक्ति को हेपेटिक एन्सेफलोपैथी हो सकता है. यह एक मेंटल कंडीशन है. यह तब होता है जब आपका लिवर ठीक तरह से टॉक्सिन को फिल्टर नहीं कर पाता.

Photo: AI generated

ये टॉक्सिन आपके खून में जमा हो जाते हैं और मस्तिष्क पर असर डालते हैं, जिससे भ्रम, याद्दाश्त और फोकस में कमी जैसे लक्षण दिखते हैं.

Photo: AI generated

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

Photo: AI generated