2 Oct 2025
Photo: AI generated
फैटी लिवर तब होता है जब लिवर में फैट जमा हो जाता है, लेकिन शुरू में इसका कोई लक्षण दिखाई नहीं देता. अगर इसे समय रहते पहचाना जाए, तो गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है.
Photo: AI generated
AIIMS, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड से ट्रेनिंग ले चुके गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने फैटी लिवर के शुरुआती 5 संकेत बताएं हैं, जिन्हें पहचानकर आप सही समय पर इसका इलाज करवा सकते हैं.
Photo: Saurabh Sethi /Instagram
तो आइए जानते हैं शरीर में दिखाई देने वाले उन लक्षणों को, जो फैटी लिवर के संकेत हो सकते हैं.
Photo: AI generated
अगर आपका खान-पान और लाइफस्टाइल वही है, फिर भी पेट के आसपास वजन बढ़ रहा है और बाकी शरीर का वजन नहीं बढ़ रहा, तो यह फैटी लिवर का संकेत हो सकता है.
Photo: AI generated
फैटी लिवर वाले लोग अक्सर थकान महसूस करते हैं, भले ही पर्याप्त नींद ले रहे हो. लिवर शरीर की एनर्जी बनाने में मदद करता है लेकिन लिवर में फैट जमा होने से यह सही से काम नहीं करता.
Photo: AI generated
लिवर डाइजेशन में मदद करता है शरीर से टॉक्सिन हटाता है. फैटी लिवर में ये काम ठीक से नहीं होता, जिससे हल्का खाना खाने के बाद मिचली या पेट में असहजता हो सकती है.
Photo: AI generated
लिवर पेट के दाहिने हिस्से के ऊपर होता है. फैटी लिवर में सूजन या फैट जमा होने से वहां हल्का दबाव या असहजता महसूस हो सकती है. यह तेज दर्द नहीं बल्कि दबाव या भारीपन जैसा होता है.
Photo: AI generated
फैटी लिवर के कारण स्किन और बालों में भी बदलाव आ सकते हैं, जैसे खुजली, ड्राई स्किन, पिंपल, लाल चकत्ते, बालों का झड़ना और स्किन या आंखों में पीलापन.
Photo: AI generated
यह शरीर में टॉक्सिन जमा होने और हार्मोन इंबैलेंस के कारण होता है. अगर बिना किसी कारण नए स्किन या बालों की समस्याएं दिखें, तो लीवर की जांच कराना जरूरी है.
Photo: AI generated