आपका लिवर हो रहा फैटी? शरीर में दिखते हैं ये 8 संकेत, न करें इग्नोर

9 Sep 2025

Photo: AI-generated

फैटी लिवर की समस्या अब आम हो गई है. जर्नल ऑफ हेपेटोलॉजी की 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार , लिवर की बीमारी से हर साल दो मिलियन मौतें होती हैं जिसमें से 4 प्रतिशत के लिए फैटी लिवर जिम्मेदार है.

Photo: AI-generated

एम्स, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े  गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और लिवर स्पेशलिस्ट  डॉ. सौरभ सेठी ने इंस्टाग्राम पर फैटी लिवर के 8 चेतावनी संकेतों के बारे में बताया है, जिन्हें हमें अनदेखा नहीं करना चाहिए.

Photo:Instagram/@doctor.sethi

डॉक्टर ने बताया है कि फैटी लिवर भले ही चुपचाप होता है, लेकिन हमारा शरीर इसे लेकर हमें अलर्ट करने के लिए संकेत देता है.इन लक्षणों को हमें कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Photo: AI-generated

फैटी लिवर होने पर हमारा अचानक से वजन बढ़ने लगता है और खासकर अगर चर्बी पेट के आसपास ज्यादा जमा हो रही हो.

अचानक वजन बढ़ना

Photo: AI-generated

जब शरीर  में अधिक फैट जम जाता है तो हमेशा थकान महसूस होती है. अच्छे से आराम करने के बाद भी कमजोरी बनी रहती है.

हमेशा थकान महसूस होना 

Photo: AI-generated

पेट की राइट साइड में दर्द या भारीपन लगता है तो ये लिवर पर बोझ का संकेत हो सकता है. इसलिए इस तरह के दर्द में डॉक्टर से जरूर सलाह लें.

पेट में दर्द या भारीपन

Photo: AI-generated

अचानक से आपका ब्लड शुगर बढ़ने लगता है और इंसुलिन सही से काम न करे तो अक्सर फैटी लिवर की संभावना होती है.

 ब्लड शुगर का बढ़ना

Photo: AI-generated

जब आपको गाढ़ा पेशाब और हल्का पीला मल हो तो ये भी लिवर में गड़बड़ी का इशारा होता है. ऐसे में डॉक्टर से चेकअप जरूर करवाएं.

 गाढ़ा पेशाब 

Photo: AI-generated

स्किन और आंखों का पीला पड़ना फैटी लिवर के गंभीर लक्षणों में से एक हैं. इसलिए इसे कभी अनदेखा नहीं करें.

स्किन-आंखों का पीला पड़ना

Photo: AI-generated

फैटी लिवर के मरीजों में कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने की दिक्कत आम होती है और कई बार लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं जो उनके लिए बाद में बड़ी मुसीबत बन सकता है.

कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना

Photo: AI-generated

अगर आपको आसानी से चोट लग जाती है और खून बहना शुरू हो रहा है. ऐसे में ये शुरुआती फैटी लिवर का लक्षण हो सकता है.

चोट लगना और खून बहना

Photo: AI-generated